UP News: अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'हमें कुत्ता बना दिया', जानिए पूरा मामला 

UP News: अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'हमें कुत्ता बना दिया', जानिए पूरा मामला 
अंतिम अपडेट: 2 घंटा पहले

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित सांसद बनने से अयोध्या की गरिमा घट गई, और उन्होंने इस्तीफा देने की भी बात की।

Milkipur By Poll 2025: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी जीत के बाद अयोध्या को लेकर विवादित बातें की गईं। सांसद ने यह भी दावा किया कि विपक्षी नेताओं ने उनके सांसद बनने पर तंज कसे, और यह कहा कि एक दलित सांसद बनने से अयोध्या की गरिमा घट गई।

"हमें कुत्ता बना दिया, कुत्ते की पूंछ बना दी": अवधेश प्रसाद का आरोप

अवधेश प्रसाद ने अपनी जीत के बाद कथित रूप से अयोध्या की गरिमा को लेकर उठे सवालों पर तीखा विरोध जताया। उन्होंने कहा, "ये कैसा समाज है, जहां यह कहा जा रहा हो कि एक दलित सांसद बनने से अयोध्या की प्रतिष्ठा घट गई। हमें कुत्ता बना दिया, कुत्ते की पूंछ बना दी।" साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं ने कहा कि जब से दलित सांसद चुने गए हैं, अयोध्या की प्रतिष्ठा कम हो गई है।

"हनुमान जी की कृपा से जीता, भाजपा को नहीं पच रहा": अवधेश प्रसाद

अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनकी जीत के पीछे हनुमान जी की कृपा है और यह बात अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा इसे पचा नहीं पा रही है।

किसान और संविधान पर हमले की चिंता

सांसद ने उपचुनाव की तारीखों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब किसानों का शोषण हो रहा है और भारतीय संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान हो रहा है, तब चुनाव हो रहे हैं।

सहनवां कांड और बेटी का अपमान: अवधेश प्रसाद का आक्रोश

अवधेश प्रसाद ने सहनवां कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बेटी को जो कोइरी समाज से है, उसका अपमान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती पर यह सब हो रहा है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि देश की करोड़ों बेटियों का अपमान हुआ है।

"हम सांसद से इस्तीफा दे देंगे": अवधेश प्रसाद का संकल्प

अवधेश प्रसाद ने अपने मन की पीड़ा जाहिर करते हुए कहा, "आज मन बहुत दुखी है। हमारे किसान की लाज खेतों में लूटी जा रही है। हम संसद में जाकर यह मुद्दा उठाएंगे और मोदी जी के सामने दुख बताएंगे। अगर कुछ नहीं हुआ तो हम सांसद से इस्तीफा दे देंगे।"

योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी: "नौटंकी करने वाला सांसद"

सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा था, "यहां का सांसद नौटंकी करता है।" उन्होंने बताया कि वह बेटी की मौत पर रो रहे थे और नंगी बेटी को देखकर उनका कलेजा छलनी हो गया था।

सांसद अवधेश प्रसाद का यह बयान राजनीति में नई हलचल का कारण बन गया है। उनकी टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में गर्मागरम बहस छेड़ दी है और आगामी उपचुनावों के प्रचार में इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना दिया है।

Leave a comment