उत्तराखंड के चमोली जिले में नीती-मलारी रोड पर जली हुई कार में महिला का कंकाल मिला है। महिला के साथ लापता पुरुष से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जोशीमठ के पास तपोवन में नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार में महिला का कंकाल पाया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और घटनास्थल पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।
हत्या की आशंका
यह कार कर्नाटक राज्य से पंजीकृत थी और शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कार में एक युवक और युवती को देखा था। कार शुक्रवार को भी जोशीमठ में देखी गई थी। कार के मालिक की पहचान संतोष कुमार सेनापति के रूप में की गई है, जो बंगलौर के निवासी हैं।
कार में महिला का शव जली अवस्था में पाया गया है, जबकि महिला के साथ मौजूद पुरुष लापता हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जांच जारी, पुलिस की कड़ी नजर
चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुष्टि की कि पुलिस को सुबह सात बजे चांचडी गांव के पास इस कार के अंदर महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है और मामले की हर बिंदु पर जांच जारी है।