उत्तराखंड: देहरादून में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत, तीन लड़कियों समेत 6 की मौत

उत्तराखंड: देहरादून में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत, तीन लड़कियों समेत 6 की मौत
Last Updated: 12 नवंबर 2024

देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रक और कार की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Uttrakhand: देहरादून में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। हादसा देर रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ। एक लड़के की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देहरादून में ट्रक-कार की टक्कर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक छात्र थे।

हादसे में 6 छात्रों की मौत

जानकारी के मुताबिक, देर रात ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच शव दून अस्पताल और एक शव महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में छात्राएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल से थे।

अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव

दून अस्पताल में कुल पांच शव पहुंचे, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे। तीन शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया, जबकि अन्य को अस्पताल में जगह नहीं होने पर महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया। इस हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे।

Leave a comment