Uttarakhand: इंडिगो की मुंबई और लखनऊ उड़ानों में बम की धमकी, 15 दिन में पांचवीं बार की गई कार्रवाई

Uttarakhand: इंडिगो की मुंबई और लखनऊ उड़ानों में बम की धमकी, 15 दिन में पांचवीं बार की गई कार्रवाई
Last Updated: 3 घंटा पहले

Bomb Threat in Flights: देहरादून एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लखनऊ से आने वाली फ्लाइट तो उड़ान भर चुकी थी, लेकिन मुंबई से आने वाली फ्लाइट की तलाशी ली गई। 15 दिन के अंदर देहरादून एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने का यह पांचवां मामला है।

एक बार फिर इंडिगो एयरलाइन की दो फ्लाइट्स में बम होने की सूचना मिली। ये फ्लाइट लखनऊ और मुंबई से जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट आनी थीं। जब तक यह सूचना प्राप्त हुई, तब तक लखनऊ की उड़ान 177 यात्रियों को लेकर उड़ान भर चुकी थी।

सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की विस्तृत जांच की              

सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने विमान की गहन तलाशी ली। शाम 6:17 बजे जब मुंबई की फ्लाइट 177 यात्रियों को लेकर पहुंची, तो एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने सभी सवारियों को उतारकर विमान की पूरी जांच की।

फ्लाइट को समय पर उड़ान भरने की अनुमति मिली

विमान में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने के कारण फ्लाइट को उसके निर्धारित समय पर रवाना कर दिया गया। बता दें कि पिछले 15 दिनों में देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिली है, जो कि पांचवीं बार है।

दो उड़ानों में बम होने की सूचना

देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने जानकारी दी कि इंटरनेट मीडिया पर शाम 5:40 बजे एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें इंडिगो की दो उड़ानों, लखनऊ और मुंबई से देहरादून आने वाली उड़ानों में बम होने की चेतावनी दी गई थी।

कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

इन फ्लाइटों की जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई, जिसके बाद दोनों उड़ानों को सुरक्षित रूप से रवाना कर दिया गया। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि अन्य उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं।

15 दिनों में देहरादून हवाई अड्डे पर बम की सूचना का पांचवां मामला

बता दें कि देहरादून हवाई अड्डे पर इस तरह की बम की सूचना 15 दिन में पांचवीं बार मिली है। सबसे पहले 15 अक्टूबर को एलाइंस एअर के विमान में बम होने की सूचना मिली थी, उसके बाद इंडिगो के विमान में भी ऐसी सूचना आई। फिर 24 अक्टूबर को विस्तारा एयरलाइन की 20 उड़ानों में बम की चेतावनी दी गई थी। वहीं, सोमवार को भी विस्तारा एयरलाइन की 20 उड़ानों में बम होने की सूचना मिली थी। इसके एक दिन बाद, मंगलवार को इंडिगो की देहरादून आने वाली दो उड़ानों में भी बम की चेतावनी दी गई थी।

Leave a comment