Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के 11 जिलों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी, जानिए मौसम का पूरा हाल
उतराखंड के देहरादून सहित 11 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बरसात होने की संभावना है। जबकी कल (सोमवार) अधिकतर जिलों में मौसम साफ बना रहा। दोपहर के समय तेज धूप निकलने और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। टुन के कुछ क्षेत्रों में रविवार को लगातार 5 घंटे भारी बरसात हुई थी।
DEHRADUN NEWS: प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात का दौर बुधवार से एक बार फिर जोर पकड़ सकता है। आज देहरादून समेत 10 जिलों में तेज बरसात होने की सम्भावना जताई गई है। हालांकि सोमवार को अधिकतर जिलों में बरसात से राहत कुछ राहत मिली थी। दोपहर के समय तेज धूप निकलने के बाद रात लगभग 8 बजे दून के कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश की बौछार गिरी।
बता दें रविवार को जौलीग्रांट में 136 मिमी, बागेश्वर के शामा में 101.3 मिमी, देहरादून में 93.1 मिमी, कर्णप्रयाग में 42.5 मिमी और नरेंद्रनगर में 42.3 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। सोमवार सुबह हुई भारी बरसात के कारण दर्शनलाल मैदान पर विशाल बरगद का पेड़ धराशाही हो गया, जिससे पास के मंदिर की दीवारों भी शतिग्रस्त हो गई। पथरीबाग में बिजली का पोल टूटने से आवागमन का रास्ता कुछ समय तक बंद रहा।
देहरादून के अधिकतम तापमान में हुई वृद्धि
मीडिया ने जानकारी के आधार पर बताया कि सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चारडिग्री सेल्सियस अधिक होने के साथ 35.4 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 23 .5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 35.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टिहरी का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कल तेज बारिश होने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानि मंगलवार को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं बुधवार को तेज हवाओं के साथ बरसात होने के आसार है, मौसम विभाग ने बताया कि एक दो दिन में बरसात का दौर तेज होने का अनुमान है। इस दौरान बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, चंपावत व नैनीताल जिलों में बहुत तेज हवाओं के साथ अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।