उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने वालों की लगी भीड़, 14 लोगों ने किया नामांकन, प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने वालों की लगी भीड़, 14 लोगों ने किया नामांकन, प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
Last Updated: 14 मई 2024

लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर यूपी में प्रशासन हाईअलर्ट पर है। नामांकन के पांचवें दिन अब तक 14 प्रत्याशियों ने वायाणसी लोकसभा सीट के लिए पर्चा भरा है। आज यानि मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है।

वाराणसी इलेक्शन 2024: लोकसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को सिर्फ 6 उम्मीदवारों ने ही पर्चा दाखिल किया। इनमें निर्दल सीट से प्रत्याशी सोनिया जैन, विकास सिंह, सचिन कुमार, नीरज सिंह, अमित सिंह शिवम सिंह शामिल रहे है। बता दें कि इस तरह अब तक कांग्रेस समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन का आज अंतिम दिन

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार (14 मई) को नामांकन का अंतिम दिन है। बताया जा रहा है कि पांचवें दिन भी नामांकन पत्र नहीं मिलने और चालान फार्म  जमा नहीं कर पाने से नाराज आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए। हालांकि, रात 9:30 बजे उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया।

नामांकन के लिए लगी लंबी कतार

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावो के चलते सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है।  इसी दौरान निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर सुबह करीब 11 बजे ही लंबी लाइन लग गई थी। इनमें से कुछ ही उम्मीदवार नामांकन पत्र पाने में सफल हुए। बाकि शेष को खली हाथ ही लौटना पड़ा।

 नामांकन करने के लिए कॉमेडियन श्याम रंगीला, संयुक्त किसान मोर्चा (भारत) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव राजकुमार भारत, सतना से संत धर्मवीर चोटीवाला समेत कई लोग इस प्रक्रिया में शामिल रहे।

भाजपा पर लगाया आरोप

मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय से उम्मीदवार चोटीवाला ने कहा है कि भाजपा की टीम नामांकन स्थल पर मौजूद थी।  उनकी योजना के तहत अन्य निर्दलीयों को नामांकन पत्र नहीं लेने दिए गए। आगे आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक में भी इनकी टीम डटी हुई है। इनके खिलाफ शिकायत भी पुलिस आयुक्त से इनके खिलाफ शिकायत भी की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया।

इसी के साथ शिकत में बताया कि धरनारत भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के देवरिया के रहने वाले विंध्याचल पासवान, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के फरुखाबाद के सचिन कठेरिया 7 मई से नामांकन करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन उनको फार्म नहीं मिला।

15 मई को नामांकन पत्रों की जांच

7 मई से शुरू हुए नामांकन का आज यानि 14 मई को अंतिम दिन है। इसी दौरान कल 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी और 16 मई तक जारी रहेगी। इसके अलावा बतादें कि 17 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।  इन नामांकनों के लिए 1 जून को मतदान होंगे और 4 जून को नतीजे निखारकर आएंगे। चुनावी प्रक्रिया 6 जून को संपन्न होगी।

Leave a comment
 

Latest News