Columbus

Waqf Bill: BJP का वक्फ सुधार अभियान! अल्पसंख्यकों को बताएगी कानून के फायदे

Waqf Bill: BJP का वक्फ सुधार अभियान! अल्पसंख्यकों को बताएगी कानून के फायदे
अंतिम अपडेट: 4 घंटा पहले

भाजपा 19 अप्रैल से वक्फ सुधार जनजागरण अभियान शुरू करेगी, जिसका उद्देश्य नए वक्फ कानून के लाभों को पसमांदा मुसलमानों तक पहुंचाना है। इसके लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है।

लखनऊ – BJP उत्तर प्रदेश में Waqf Law Reforms को लेकर बड़ा जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले इस अभियान का मकसद वक्फ कानून से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और इसके फायदे खासतौर पर पसमांदा मुस्लिम समुदाय तक पहुंचाना है।

अल्पसंख्यकों के साथ संवाद से बदलेगी धारणा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का फोकस इस बार मुस्लिम समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग—पसमांदा मुसलमानों—पर है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि अब तक वक्फ संपत्तियों का लाभ केवल कुछ प्रभावशाली 5% लोग ही ले रहे थे, जबकि नए कानून के तहत अब इन संपत्तियों का उपयोग सभी धर्मों के गरीबों के लिए हॉस्पिटल, स्कूल और हाउसिंग जैसी सुविधाएं विकसित करने में किया जाएगा।

अभियान की अगुवाई करेंगे शीर्ष नेता

इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें त्रयंबक त्रिपाठी, शिव भूषण सिंह, कुंवर बासित अली और अखिलेश कुमार शामिल हैं। 19 अप्रैल को CM Yogi Adityanath की उपस्थिति में Indira Gandhi Pratishthan, Lucknow में एक राज्य स्तरीय कार्यशाला से इस अभियान की शुरुआत होगी।

कार्यशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय संयोजक राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह जैसे दिग्गज भी शामिल होंगे।

Waqf Law Reforms को लेकर छपेंगे Pamphlets

इस अभियान के लिए खास तौर पर brochures और digital soft copies तैयार की गई हैं जिन्हें कार्यकर्ता लोगों को मोबाइल के जरिए भेजेंगे। ये सामग्री वक्फ कानून के technical benefits और practical impact को सरल भाषा में समझाएगी।

विरोध की काट में 'जन संवाद'

वक्फ कानून पर मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों की आलोचना के बाद भाजपा ने अब आमजन से direct communication strategy अपनाई है। पार्टी का मानना है कि CAA-NRC जैसे मुद्दों की तरह अगर समय रहते सही जानकारी नहीं दी गई तो गलतफहमियां गहरा सकती हैं। इसलिए Minority Morcha को आगे कर पार्टी इस विरोध को जमीनी स्तर पर कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है।

Leave a comment