इंदौर में 26 साल के युवक की मौत, चलती बाइक पर आया 'साइलेंट हार्ट अटैक', डेढ़ साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया, कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले


इंदौर में 26 साल के युवक की मौत, चलती बाइक पर आया 'साइलेंट हार्ट अटैक', डेढ़ साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया, कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले
Last Updated: 27 फरवरी 2024

 

इंदौर में 26 साल के युवक की मौत, चलती बाइक पर आया 'साइलेंट हार्ट अटैक', डेढ़ साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया, कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले  

भागदौड़ की जिंदगी में आज के समय हार्ट अटैक आम हो गया है। इंदौर में शनिवार को तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिनमें एक युवक को चलती बाइक पर हार्ट अटैक गया और एक रास्ते में चक्कर खाकर गिरने से दम तोड़ दिया। प्रदेशभर से कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के कुछ ऐसे मामले सामने रहे हैं जो खेलते-कूदते, पढ़ते, चलते और बैठे-बैठे ही दर्द से युवा दम तोड़ रहें हैं।

Heart Attack: इंदौर में चलती बाइक पर एक युवक को हार्ट अटैक (Heart Attack) गया। यह घटना इंदौर में बीते दिन शनिवार (17 फरवरी) की है। युवक अपने छोटे भाई के साथ घर का कुछ सामान लेने बाजार की ओर जा रहा था। तभी अचानक चलती बाइक पर युवक को हार्ट अटैक गया। बेहोशी की हालत में वहं चलती बाइक से नीचे गिर गया और आस-पास के लोगों की मदद से तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉ. ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आजाद नगर पुलिस स्टेशन में सुचना देने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बताय कि इंदौर, मूसाखेड़ी निवासी राहुल रायकवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया हैं। मृतक राहुल की उम्र 26 वर्ष बताई गई। राहुल शनिवार (17 फरवरी) को अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर घर का सामान लेने जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, राहुल का छोटा भाई बाइक चला रहा था और राहुल उसके पीछे बैठा था। बाइक पर रास्ते में राहुल को अचानक सीने में दर्द उठा और वहं चलती बाइक से नीचे गिर गया। छोटे भाई ने देखा तो राहुल जमींन पर गिरा हुआ था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से छोटे भाई ने राहुल को अस्पातल में भर्ती करवाया। इलाज के चलते डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जाँच के दौरान मौत की वजह साइलेंट हार्ट अटैक बताई। मृतक राहुल की एक डेढ़ साल की बेटी भी है जिसका दो दिन पहले ही मुंडन कराया था। बड़ी ही दुःख की बात है डेढ़ साल की बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। राहुल पेशे से इलेक्ट्रिशियन था।

इंदौर में साइलेंट हार्ट अटैक से कोचिंग छात्र की मौत

इंदौर से एक और मामला सामने आया हैं जिसमें कुछ दिन पहले कोचिंग क्लास के दौरान हार्ट अटैक से एक 18 साल के छात्र की मौत हो गई। युवक का नाम माधव बताया गया। दिल दहला देने वाली यह घटना बुधवार को शहर भवरकुआं इलाके की है। माधव MP लोकसेवा आयोग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कर रहा था। क्लास के बीच में ही उसके सीने में दर्द शुरू हुआ। यह पूरी घटना क्लास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद माधव को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन कुछ घंटों बाद पीड़ित माधव ने दम तोड़ दिया।

साइलेंट हार्ट अटैक : टहलते हुए युवक ने तोड़ा दम

हार्ट अटैक से राहुल की मौत के बाद 24 घंटे में ही दूसरा मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि इंदौर के पल्हर नगर में रविवार को जगदीश (32 उम्र)  पुत्र मांगीलाल सरेल रात्रि को अपनी पत्नी भूमिका के साथ टहलते हुए घर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही अचानक जगदीश को सीने में दर्द हुआ और चलते-चलते जमींन पर गिर गए। पत्नी भूमिका ने उनको आवाज लगाई लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं दिया। उसी समय भूमिका ने आस-पास के लोगों को बुलाया और जगदीश को अस्पताल लेकर गई। जाँच के बाद डॉ. ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया।

लगातार कम उम्र में  'साइलेंट हार्ट अटैक' को लेकर चिंता

subkuz.com के अनुसार, मिडिया का दावा किया गया कि पिछले कुछ सप्ताह में इंदौर से कम उम्र में हार्ट अटैक आने के मामले सामने रहे हैं। लगातार साइलेंट अटैक से लोगों की मौत हो रही है। बताया गया कि पिछले साल भी साइलेंट हार्ट अटैक की कई रिपोर्ट सामने आई थी। विशेषज्ञों का मानना हैं कि काम उम्र में (स्कूल और कॉलेज के बच्चे) साइलेंट अटैक आने का मुख्य कारण अनिमियत दिनचर्या, जंक फ़ूड, अनहेल्दी भोजन, नींद पूरी होना और तनाव है।

 

 

Leave a comment