मध्य प्रदेश: बैतूल लोकसभा सीट के चार स्थानों पर होगी Re-वोटिंग, आयोग ने 10 मई के दिए आदेश

मध्य प्रदेश: बैतूल लोकसभा सीट के चार स्थानों पर होगी Re-वोटिंग, आयोग ने 10 मई के दिए आदेश
Last Updated: 09 मई 2024

भारतीय चुनाव आयोग ने Madhya Pradesh के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को Re-वोटिंग करने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि   पोलिंग पार्टी को लेकर रही बस में आग लगने की वजह से रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह फैसला लिया।

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा। बुधवार (8 मई) को चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर 10 मई को वोटिंग करने के आदेश जारी किए। बता दें कि पुनर्मतदान मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों में होगा।

पोलिंग पार्टी को लेकर रही बस में अचानक आग लग गई थी। इस दौरान बैतूल जिले के 4 मतदान केंद्रों की चुनाव मशीन की कुछ सामग्री जल गई थी।

बस में अचानक लगी आग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, MP के बैतूल जिले के गांव गौला के पास मंगलवार (8 मई) की रात करीब 11 बजे पोलिंग पार्टियों को लेकर रही बस में अचानक आग लग गई थी। हालांकि, बस ड्राइवर ने आग लगने पर बस को तुरंत रोक दिया था।

बताया जा रहा है कि बस में सवार पोलिंग कर्मचारियों ने खिड़की और पीछे के दरवाजे को तोड़कर अपनी जान बचाई थी। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं रहे, बाकि 4 मशीनों की अलग-अलग सामग्री जल गई।

अधिकारी ने जांच के दिए आदेश

बताया जा रहा है कि बैतूल के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने घटना की रिपोर्ट बनाकर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने Re-वोटिंग की तारीख का एलान किया। बस में आग लगने की घटना के समय बस में 36 लोग सवार थे।

पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर साईं खेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच मुलताई के SDPO सुरेश पाल को सौंपी गई है। अधिकारी ने बस की फॉरेंसिक जांच के भी आदेश जारी किए हैं।

चार मतदान केंद्रों पर होगी री-वोटिंग

बैतूल के जिन चार मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे उनमें मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर, क्रमांक 276 दुदार रैयत, क्रमांक 279 कुंदा रैयत और मतदान केंद्र क्रमांक 280 चिखलीमाल शामिल हैं। आयोग के आदेशानुसार 10 मई को यहां री-वोटिंग होगी।

 

 

Leave a comment