यूपी न्यूज़: अकबरपुर से बीजेपी कैंडीडेट की पत्नी ने वापस लिया पर्चा, कानपुर की लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों का होगा मुकाबला

यूपी न्यूज़: अकबरपुर से बीजेपी कैंडीडेट की पत्नी ने वापस लिया पर्चा, कानपुर की लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों का होगा मुकाबला
Last Updated: 30 अप्रैल 2024

13 मई को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। चुनाव के लिए कानपुर और अकबरपुर सीट से कैंडीडेट की लिस्ट भी फाइनल हो गई है। वहीं सोमवार (29 अप्रैल) को अकबरपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय कैंडीडेट प्रेमशीला ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया।

Lok Sabha Election 2024: चुनावों को लेकर सोमवार (29 अप्रैल) को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके दौरान अकबरपुर लोकसभा सीट से एक निर्दलीय कैंडीडेट ने पर्चा वापस लेने के बाद अब कानपुर और अकबरपुर दोनों सीटों से 20 प्रत्याशीयों के मध्य चुनावी मैदान में मुकाबला होगा। बताया जा रहा है कि इन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं।

निर्दलीय प्रेमशीला ने पर्चा वापस लिया

subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार, अकबरपुर क्षेत्र से 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 5 के पर्चे त्रुटियों के कारण खारिज कर दिए गए। उसके बाद क्षेत्र में 10 कैंडीडेट मैदान में थे। लेकिन सोमवार को नाम वापसी के दौरान बीजेपी कैंडीडेट देवेंद्र सिंह भोले की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमशीला ने नामांकन पत्र वापस ले लिया।

अकबरपुर सीट से 9 कैंडीडेट मैदान में

बटे दें कि इस तरह अब भाजपा से देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह, सपा से राजाराम पाल, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी से राम गोपाल, बसपा से राजेश द्विवेदी के अलावा सभी जन पार्टी से अशोक पासवान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चन्द्रेश सिंह, राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी से विपिन कुमार, निर्दलीय योगेश जायसवाल और राजाराम मैदान में बचे हैं। इन सभी के बीच अब मुकाबला होगा।

कानपुर में 11 कैंडीडेट मैदान में

कानपुर लोकसभा सीट से सभी कैंडीडेट चुनावी मैंदान में जमकर डेट हुए है। बताया गया कि नामांकन वापसी के समय यहां से किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया। इस लोकसभा सीट से अब तीन प्रमुख दलों के साथ 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। subkuz.com टीम को मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर संसदीय क्षेत्र से 24 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। लेकिन नामांकन पत्रों में गलतियों के कारण 13 नामांकन पत्र ख़ारिज कर दिए गए थे।

कानपूर सीट से कैंडीडेट

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा, बसपा के कुलदीप भदौरिया और भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के साथ ही सभी जन पार्टी से अशोक पासवान, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रशस्त धीर, प्राउटिस्ट ब्लाक इंडिया संजय सिंह, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के वालेंद्र कटियार, निर्दलीय अजय कुमार मिश्रा, आलोक मिश्रा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव और मनोज कुमार चुनावी मैदान में बचे हैं।

Leave a comment