चीन ने जासूसी के लिए हिंद महासागर में फिर भेजा पोत,

चीन ने जासूसी के लिए हिंद महासागर में फिर भेजा पोत,
Last Updated: 06 अप्रैल 2023

तीन महीने के बाद चीन ने एक बार अपना जासूसी जहाज हिंद महासागर में भेजा है। इस बार उसने ऐसे समय में जहाज भेजा है, जब भारत अपने एक मिसाइल का अहम परीक्षण करने वाला है। बताया जा रहा है, कि भारत अगले हफ्ते मिसाइल का परीक्षण करने वाला है। गौरतलब है कि तीन महीने पहले अगस्त में चीन ने श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर ऐसा ही एक जहाज भेजा था, जिसे लेकर भारत ने पड़ोसी देश से नाराजगी जताई थी।

10-11 नवंबर के बीच भारत कर सकता है मिसाइल परीक्षण

भारत अगले हफ्ते मिसाइल टेस्ट करने वाला है. इससे पहले चीन ने चीन जासूसी के लिए हिंद महासागर में जहाज को तैनात किया है. युआन वांग VI जासूसी जहाज बैलिस्टिक मिसाइल और उपग्रह पर नजर रखने में सक्षम है. ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन साइमन के मुताबिक, मिसाइल टेस्ट के लिए जारी किए गए नोटिस से संकेत मिलता है कि भारत 10-11 नवंबर के बीच ओडिशा के तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से एक मिसाइल दाग सकता है. यह मिसाइल 2200 किलोमीटर की सीमा तक उड़ान भर सकती है. इसी साल अगस्त के महीने में चीन ने श्रीलंकाई बंदरगाह हंबनटोटा में एक जाजूसी जहाज युआन वांग वी 5 को डॉक किया था।

भारत ने इस मिसाइल टेस्ट को लेकर 10-11 नवंबर को बंगाल की खाड़ी से लेकर हिंद महासागर तक नो फ्लाई जोन बनाए जाने की घोषणा की थी। इसलिए पश्चिम में श्रीलंका और पूर्व में इंडोनेशिया के बीच पूरे इलाके को ब्लॉक कर दिया गया है, क्योंकि यह इलाका मिसाइल की टेस्टिंग रेंज में है। इस बीच खबर आई है कि चीन ने अपने जासूसी जहाज वांग-6 को हिंद महासागर में भेजा है। समंदर में जहाजों की आवाजाही पर नजर रखने वाली मरीन ट्रैफिक के मुताबिक, चीन का जासूसी जहाज युआन वांग-6 अब हिंद महासागर पार कर चुका है। फिलहाल वह बाली के तट के करीब है।

Leave a comment