Columbus

Earthquake News: Nepal में भूकंप के झटकों से दहशत, तिब्बत-म्यांमार के बाद तीसरा झटका

Earthquake News: Nepal में भूकंप के झटकों से दहशत, तिब्बत-म्यांमार के बाद तीसरा झटका
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

नेपाल में देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए। 25 किमी गहराई से आए इन झटकों से लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। अधिकतर लोग उस समय सो रहे थे।

Nepal Earthquake: भारत के पड़ोसी देश Nepal में सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। National Center for Seismology (NCS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। इसका केंद्र धरती की सतह से 25 किलोमीटर नीचे था, जिससे झटके ज्यादा तेज महसूस हुए।

अफरा-तफरी का माहौल

भूकंप के झटके उस समय आए जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे। झटकों के कारण लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि उन्हें लगा जैसे पलंग हिल रहा हो। हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।

shallow earthquakes ज्यादा खतरनाक

विशेषज्ञों के अनुसार, उथले यानी सतह के पास आने वाले भूकंप (Shallow Earthquakes) ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं। इनसे निकलने वाली ऊर्जा सीधे सतह पर असर डालती है, जिससे ज्यादा कंपन और नुकसान होता है। जबकि गहरे भूकंपों की ऊर्जा सतह पर पहुंचते-पहुंचते कम हो जाती है।

जापान और म्यांमार में भी आया भूकंप

इसी दिन Japan में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 28 मार्च को Myanmar में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी, जिसमें 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और हजारों बेघर हो गए थे। India ने म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद की।

तिब्बत भी रहा कंपन की चपेट में

कुछ दिन पहले Tibet में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। इन लगातार हो रहे भूकंपों ने दक्षिण एशियाई देशों की चिंता बढ़ा दी है। वैज्ञानिक लगातार सिस्मिक एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a comment