India-Germany: जर्मन चांसलर शोल्ज आज तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचेंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे बातचीत

India-Germany: जर्मन चांसलर शोल्ज आज तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचेंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे बातचीत
Last Updated: 24 अक्टूबर 2024

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज आज से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापार, हरित ऊर्जा और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को सशक्त करने के विषयों पर गहन चर्चा करेंगे।

India-Germany: जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज आज, बृहस्पतिवार को, भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापार, हरित ऊर्जा और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के मुद्दों पर व्यापक वार्ता करेंगे।

शोल्ज की यह यात्रा महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल दो बार भारत का दौरा किया था। पहली बार फरवरी में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा और दूसरी बार सितंबर में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वे भारत आए थे।

पीएम मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज की बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 अक्टूबर को सातवें अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में चांसलर शोल्ज के साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित होंगे।

आईजीसी के तहत, दोनों पक्षों के मंत्री अपने-अपने जिम्मेदारियों वाले क्षेत्रों में गहन चर्चा करेंगे। इस प्रक्रिया का उद्देश्य विचार-विमर्श के नतीजों को पीएम मोदी और चांसलर शोल्ज के समक्ष प्रस्तुत करना है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूती दी जा सके।

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की भारत यात्रा

विदेश मंत्रालय ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए बताया कि शोल्ज भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे, जो पीएम मोदी के निमंत्रण पर होगी। इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के नेता सुरक्षा और रक्षा सहयोग, प्रतिभा के अवसर, आर्थिक सहयोग, हरित और सतत विकास साझेदारी, तथा उभरती और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। दोनों नेता 25 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Leave a comment