Iran News: ईरान राष्ट्रपति डॉ. मसूद ने 'गूगल प्ले' और 'whatsapp' से हटाया प्रतिबंध, जानिए अचानक दो साल बाद क्यों लिया यह फैसला

Iran News: ईरान राष्ट्रपति डॉ. मसूद ने 'गूगल प्ले' और 'whatsapp' से हटाया प्रतिबंध, जानिए अचानक दो साल बाद क्यों लिया यह फैसला
Last Updated: 11 घंटा पहले

ईरान ने 2 साल बाद गूगल प्ले और व्हाट्सएप पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। यह प्रतिबंध पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शासनकाल में लगाया गया था। अब, मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन ने इस प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया हैं।

तेहरान: ईरान ने करीब 2 साल बाद अपने देश में गूगल प्ले और व्हाट्सएप पर लगाए गए प्रतिबंध को अचानक हटा लिया है। मंगलवार को ईरानी सरकार ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि उसने दो साल से अधिक समय के बाद इन प्लेटफार्मों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, यह निर्णय देश की 'सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबर स्पेस' की एक बैठक में लिया गया, जो राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी।

ईरान ने 'गूगल प्ले' और 'whatsapp' से हटाया प्रतिबंध

ईरान के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का संकल्प लिया है। ईरान के संचार मंत्री सत्तार हेशमी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए इस निर्णय को प्रतिबंध हटाने की दिशा में "पहला कदम" बताया। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि अन्य डिजिटल सेवाओं पर भी प्रतिबंध हटाने के लिए और कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में कई लोगों ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि वे कंप्यूटर पर गूगल प्ले और व्हाट्सएप जैसी सेवाओं का उपयोग कर पा रहे हैं, लेकिन मोबाइल फोन पर अभी भी इन सेवाओं का उपयोग शुरू नहीं हो सका हैं।

Leave a comment