अमेरिका द्वारा चीन पर 245% टैरिफ लगाने के बाद चीन ने सख्त प्रतिक्रिया दी। कहा- अगर टैरिफ जारी रहे तो हम अमेरिका को गंभीरता से नहीं लेंगे।
बीजिंग: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा चीन से आयातित वस्तुओं पर 245% तक का भारी-भरकम टैरिफ लगाने के फैसले पर चीन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने साफ कर दिया है कि अगर अमेरिका यह नीति जारी रखता है तो वह "अब कोई भाव नहीं देगा" और इसका जवाब भी देगा।
क्या है मामला?
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक फैक्ट शीट के मुताबिक, ट्रंप सरकार ने चीन से आने वाले दर्जनों प्रोडक्ट्स पर 245 फीसदी तक का टैरिफ लगाया है। यह फैसला चीन की "अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिसेस" के जवाब में लिया गया है।
चीन की प्रतिक्रिया
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इस कदम को "अनुचित और उत्तेजक" बताया है। चीन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका अपने ट्रेड पॉलिसी में बदलाव नहीं करता, तो वह इसके जवाब में अपनी रणनीति को और आक्रामक बना सकता है।
अमेरिका का तर्क
फैक्ट शीट में यह भी कहा गया है कि चीन ने अमेरिका को जरूरी हाई-टेक सामग्री जैसे गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और दुर्लभ पृथ्वी धातुएं भेजना बंद कर दिया है, जो सैन्य और सेमीकंडक्टर निर्माण में इस्तेमाल होती हैं। अमेरिका का आरोप है कि चीन इन वस्तुओं के जरिए सप्लाई चेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।