Columbus

Trade-War: ट्रंप के टैरिफ फैसले से भड़का चीन, हॉलीवुड पर बैन की तैयारी

Trade-War: ट्रंप के टैरिफ फैसले से भड़का चीन, हॉलीवुड पर बैन की तैयारी
अंतिम अपडेट: 09-04-2025

ट्रंप ने चीनी सामान पर 104% टैरिफ लगाया, जिससे चीन भड़का। अब वह अमेरिकी कृषि उत्पादों पर टैरिफ और हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाने की तैयारी में है।

Trade-War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (Trade War) अब पूरी तरह सामने आ गया है। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर पहले 20%, फिर 34% और अब 50% का अतिरिक्त आयात शुल्क (Import Tariff) लगाते हुए कुल 104% टैरिफ लागू कर दिया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी कृषि उत्पादों और अन्य वस्तुओं पर समान टैरिफ थोप दिया है।

चीन बोले- “हम पूरी तरह तैयार हैं, अंत तक लड़ेंगे”

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने साफ कहा कि चीन किसी भी बाहरी दबाव से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने ट्रंप की नीति को एकतरफा और Protectionist बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों की रक्षा के लिए चीन कड़े कदम उठाएगा।

ली कियांग ने कहा कि “संरक्षणवाद (Protectionism) से कोई लाभ नहीं होगा। Open economy और सहयोग ही सभी देशों के हित में है।” उन्होंने यह भी बताया कि चीन की नीतियों में पहले से ही इन टैरिफ चुनौतियों से निपटने की योजना शामिल है।

हॉलीवुड फिल्मों पर बैन और अमेरिकी कृषि उत्पादों पर टैरिफ की तैयारी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट और चीनी सोशल मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक, चीन अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा है। इसमें अमेरिकी Agricultural Goods पर अतिरिक्त टैरिफ और Hollywood Movies पर बैन शामिल हो सकता है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने भी अमेरिका पर Economic Bullying और Global Instability फैलाने का आरोप लगाया है।

Leave a comment