Turkey News : रेचेप तैय्यप अर्दोआन की राष्ट्रपति चुनाव में जीत, अर्दोआन ने कहा पूरे राष्ट्र की जीत

Turkey News : रेचेप तैय्यप अर्दोआन की राष्ट्रपति चुनाव में जीत, अर्दोआन ने कहा पूरे राष्ट्र की जीत
Last Updated: 29 मई 2023

Turkey News : रेचेप तैय्यप अर्दोआन की राष्ट्रपति चुनाव में जीत, अर्दोआन ने कहा पूरे राष्ट्र की जीत 

तुर्की में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं , रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने 52.16 फीसदी वोट हांसिल कर जीत अपने नाम की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कमाल कलचदारलू  से 4.32 फीसदी ज्यादा वोट हांसिल किये। अर्दोआन को 52.16 फीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी कमाल कलचदारलू को 47.84 फीसदी वोट मिले।  

अब यह पूरी तरह साफ है की रेचेप तैय्यप अर्दोआन एक बार फिर तुर्की की सत्ता संभालेंगे। जैसे ही तुर्की में राष्ट्रपति के चुनाव के परिणामों की घोषणा हुई राजधानी अंकारा की सड़कें तुर्की के झंडों से भर गयी ,रेचेप तैय्यप अर्दोआन के हजारों समर्थकों ने नारे लगाते हुए और कार के हॉर्न बजाते हुए अपना समर्थन जताया।  

इस चुनवा परिणाम से जहां पश्चिमी देश सोंच में पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं रूस में जश्न का माहौल है , यह चुनाव परिणाम रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खुश करने वाला रहा। रुसी राष्टपति व्लादिमीर पुतिन अर्दोआन की जीत चाहते थे और उन्होंने अर्दोआन के समर्थन में करीब 60 करोड़ डॉलर के गैस के बिल को स्थगित कर दिया था । इस बात में कोई अचरज नहीं है की रेचेप तैय्यप अर्दोआन की जीत पुतिन के हित में है। 

इस चुनाव में रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने जनता को ये बताने पर पूरा जोर लगाया की वो एक मजबूत नेता हैं और किसी के सामने झुकते नहीं। तुर्की इसी साल अक्टूबर में अपने गठन के सौ साल पुरे कर रहा है और जाहिर है लगभग 48 फीसदी मतदाता जिन्होंने बदलाव के पक्ष में वोट दिया था या यूँ कह लें की जिन 48 फीसदी मतदाताओं ने  रेचेप तैय्यप अर्दोआन को वोट नहीं दिया वो इस समय खुश नहीं होंगे और शायद आशंकित और डरे हुए भी होंगे।  

 

नेताओं के बधाई और ट्वीट 

सबसे पहले बधाई देने वालों में रुसी राष्ट्रपति व्लदीमिर पुतिन 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी, उन्होंने लिखा  रेचेप तैय्यप अर्दोआन को दुबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई भरोसा है भारत और तुर्की के द्विपक्षीय सम्बन्ध और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ेगा। 

 

 

Leave a comment