यमन में इजरायल का कहर! विद्रोहियों के गढ़ पर हवाई हमला, मचाई तबाही

यमन में इजरायल का कहर!  विद्रोहियों के गढ़ पर हवाई हमला, मचाई तबाही
Last Updated: 19 दिसंबर 2024

इजरायल ने हूती विद्रोहियों की ओर से मिसाइल हमले के जवाब में यमन में विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की है। इस कार्रवाई से यमन में तनाव और बढ़ने का संकेत मिलता है।

दुबई: इजरायल की सेना कई मोर्चों पर संघर्षरत है, जिसमें गाजा में हमास, लेबनान में हिजबुल्लाह और सीरिया में उसकी बड़ी भूमिका शामिल है। इन सबके बावजूद, इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। बृहस्पतिवार सुबह किए गए इन हमलों में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।

यमन में हूती विद्रोहियों पर इजरायल के हवाई हमले

इजरायली सेना ने बयान में कहा कि उसने यमन में विद्रोहियों के तटवर्ती और अंतरिक दोनों ठिकानों पर हमले किए, हालांकि उसने हमलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। सेना ने स्पष्ट किया कि वह अपने नागरिकों के लिए उत्पन्न सभी खतरों के खिलाफ काम करना जारी रखेगी और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन्स करेगी।

हूती विद्रोहियों की मिसाइल से टकराने के बाद इजरायल 

इस बीच, हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें राजधानी सना और बंदरगाह शहर हुदेदा को निशाना बनाया गया था। इससे पहले हूती विद्रोहियों ने मध्य इजरायल को निशाना बनाकर एक मिसाइल दागी थी, जिसके बाद तेल अवीव और अन्य क्षेत्रों में सायरन बजने लगे थे। हालांकि, इजराइली सेना ने अपनी वायु सेना के जरिए यमन से छोड़ी गई एक मिसाइल को नष्ट कर दिया, इससे पहले कि वह इजरायल में प्रवेश कर पाती।

हवाई हमले के बाद सेना का बयान 

इस हमले के बाद, इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने यमन में हूती विद्रोहियों के तटवर्ती और अंतरिक दोनों ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। हालांकि, सेना ने हमलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उसने स्पष्ट किया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है और जहां भी आवश्यक होगा, ऑपरेशन्स किए जाएंगे।

हूती विद्रोहियों ने मध्य इजरायल को निशाना बनाकर एक मिसाइल दागी थी, जिसके बाद इजरायली शहरों में सायरन बजने लगे थे। इसके बावजूद, इजराइली सेना ने खुद को सुरक्षा के प्रति सजग रखा और मिसाइल को नष्ट कर दिया। इस हमले ने यह दिखाया कि इजरायली सेना कई मोर्चों पर खतरे को समझ रही है और उसे हर स्थिति के लिए तैयार है।

Leave a comment