Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में जूलियन अल्फ्रेड बनी दुनिया की सबसे तेज महिला धावक, 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल कर रचा इतिहास

Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में जूलियन अल्फ्रेड बनी दुनिया की सबसे तेज महिला धावक, 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल कर रचा इतिहास
Last Updated: 04 अगस्त 2024

ओलंपिक 2024 में जूलियन अल्फ्रेड ने खेलों के महाकुंभ में महिलाओं की 100 मीटर रेस का फ़ाइनल जीत लिया है। सेंट लूसिया की जूलियन ने इस मुकाबले में 10.72 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि ओलंपिक में सेंट लूसिया का यह पहला ओलिंपिक मेडल है।

Paris: सेंट लूसिया की फर्राटा धाविका जूलियन अलफ्रेड ने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन से खेलों के महाकुंभ में स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश को एक नई पहचान दिलाई है। जूलियन अलफ्रेड ने 100 मीटर रेस में पहला मेडल (Gold Medal) जीतकर केवल अपनी व्यक्तिगत क्षमता को साबित किया, बल्कि सेंट लूसिया के खेलों में भी एक नई चमक जोड़ी है। सेंट लूसिया का नाम भले ही अब तक विश्व के खेलों महाकुंभ में बहुत प्रसिद्ध नहीं हुआ हो, परंतु अब उसकी धाविका जूलियन अलफ्रेड ने ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर इस देश का नाम रोशन किया है।

विश्व चैंपियन को छोड़ा पीछे: अल्फ्रेड

2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जूलियन अलफ्रेड की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने की सफलता ने खेलों की दुनिया को चकित कर दिया। इस दौड़ में प्रमुख दावेदार और विश्व चैंपियन रही रिचर्डसन ने रजत पदक प्राप्त किया, लेकिन वे अलफ्रेड की गति का मुकाबला नहीं कर सकीं। परंतु अलफ्रेड ने सेमीफाइनल से लेकर फाइनल तक उन्हें पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे तेज महिला धावक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

100 मीटर रेस में शानदार मुकाबला

सेंट लूसिया की 23 वर्षीय जूलियन अल्फ्रेड हीट राउंड में 10.95 सेकंड का समय लेकर 5वें नंबर पर थीं। इतना ही नहीं बल्कि वह सेमीफाइनल में भी सबसे तेज रेसर रहीं। जुलियन ने ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में 10.72 सेकंड का समय लेकर जीत हासिल की। बताया गया कि वह फाइनल मुकाबले में छठे लेन में थीं। इसी क्रम में शा'कैरी रिचर्डसन 7वें और मेलिसा जेफरसन 5वें नंबर पर रही थीं। ऐसे में दो अमेरिकी रेसरों के बीच में होने के बावजूद भी अल्फ्रेड ने उनको जीत का कोई मौका नहीं दिया और अपने देश के लिए ओलंपिक इतिहास का पहला मेडल जीत कर इतिहास रचा।

अमेरिकी स्टार ने जीता कांस्य पदक

जानकारी के अनुसार, विश्व चैंपियन अमेरिकी स्टार रिचर्डसन ने 10.87 सेकेंड में और उनकी हमवतन जेफरसन ने 10.92 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी कर रजत और कांस्य अपने नाम किया। हालांकि, यह विश्व रिकॉर्ड 10.49 सेकेंड और ओलंपिक रिकार्ड 10.61 सेकेंड से पीछे है। रिचर्डसन शानदार प्रदर्शन के साथ व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी 10.65 सेकेंड का रखा है जो उन्होंने पिछले वर्ष विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलग रिकॉर्ड बनाया था, परंतु सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी एक बार फिर से सही शुरुआत नहीं मिलने के कारण वह पीछे रह गई।

Leave a comment