Paris Olympics 2024: अरबपति बिजनेसमैन सज्जन जिंदल ने किया एलान, ओलंपिक मेडल विजेताओं को मिलेगी इलेक्ट्रिक कार

Paris Olympics 2024: अरबपति बिजनेसमैन सज्जन जिंदल ने किया एलान, ओलंपिक मेडल विजेताओं को मिलेगी इलेक्ट्रिक कार
Last Updated: 03 अगस्त 2024

भारत के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक खेलों-2024 में मेडल जीतने की कोशिश कर रहे हैं और देश के मशहूर बिजनेसमैन सज्जन जिंदल ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए ने एक बड़ा एलान किया है। जिंदल ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को वह कार गिफ्ट करेंगे।

New Delhi: पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए JSW Group के चेयरमैन और एमडी Sajjan Jindal यानि भारत के मशहूर बिजनेसमैन ने एक घोषणा की है। सज्जन जिंदल ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 में मेडल जीतने वाले हर एक खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करेंगे। सज्जन जिंदल ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की।

देश के लिए इस बार Paris Olympics 2024 अभी तक काफी सफल स्टेज पर रहा है। भारत पेरिस ओलंपिक खेलों में तीन कांस्य मेडल जीत चूका हैं। निशानेबाजी में ये तीनों मेडल भारत ने जीते हैं। मनु भाकर एयर पिस्टल इवेंट में 10 मीटर मिक्स्ड टीम कॉम्पटीशन में ब्रॉन्ज अपने नाम किया, जिसमें सरबजोत सिंह ने मनु के साथ मेडल पर निशाना लगाया। उनके बाद स्वप्निल कुसाले ने भी भारत की झोली में निशानेबाजी में ब्रॉन्ज मेडल डाला।

उपहार में देंगे ये जबरदस्त कार

जानकारी के अनुसार भारतीय खिलाड़ीयों में से जो भी ओलंपिक में मेडल लेकर आएंगे सज्जन जिंदल उन्हें एमजी विंडसर कार उपहार में देंगे। जिंदल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, इस बात का एलान करने पर मुझे खुशी हो रही है कि जेएसडब्ल्यू की तरफ से ओलंपिक मेडलिस्ट को एमजी विंडसर कार दी जाएगी। क्योंकि, हमारे भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में सफलता और डेडिकेशन के लिए अच्छे गिफ्ट के हकदार हैं।

जानें कितनी खास है Windsor EV

बताया जा रहा है कि MG Motor जल्दी ही अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Windsor EV को लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में भारत के लिए यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। क्योंकि, इसे पहले कंपनी ZS EV और Comet EV को लॉन्च कर चुकी है। वैसे इन दोनों कारों के बीच एक बड़ा स्पेस दिया गया है और इस स्पेस को पूरा करने के लिए नई Windsor EV लॉन्च की जा रही है।

गिफ्ट में दी जाने वाली इस कार की कीमत

जानकारी के मुताबिक, आगामी मॉडल यानि विंडसर EV को ZS EV और Comet EV के बीच स्पेस में लाया जायेगा। जिसे आगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। नई Windsor EV की एक्स-शो रूम रेट 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है फिलहाल, भारत में इस नए मॉडल का बेसव्री से इंताजर किया जा रहा है।

ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज खिलाडियों ने इतिहास रच दिया है। भारत में पहली महिला खिलाड़ी मनु ने निशानेबाजी में ओलंपिक गोल्ड जीता है। बता दें कि मनु भारत की पहली महिला खिलाडी है जिसने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते है। निशानेबाजी में अभी तक पहली बार देश को सफलता मिली है।

 

 

Leave a comment
 

Latest News