Election 2024: अंतिम चरण के आठ राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज वोटिंग, 904 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत

Election 2024: अंतिम चरण के आठ राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज वोटिंग, 904 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत
Last Updated: 01 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में 57 सीटों पर आज यानि 1 जून को वोटिंग शुरु हो गई है। बता दें कि इस फेज में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में शामिल है।

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 19 अप्रैल को शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शनिवार, 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग के बाद समाप्त हो जाएगी। सातवें और आखिरी चरण के तहत आज 7 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें वाराणसी की लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस फेज में904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

57 सीटों पर होगी वोटिंग

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, आज यानि 1 जून को अंतिम चरण के मतदान होंगे। सभी संसदीय क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें पंजाब की सभी 13 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और एक चंडीगढ़ की सीट शामिल है।

10.06 करोड़ नागरिक मतदान के पात्र

मिली जानकारी के अनुसार सातवें या अंतिम चरण में लगभग 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं। जिसमें करीब 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। शनिवार, 1 जून को होने वाले मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया का समापन हो जाएगा। बता दें कि अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुकें है। इसी के साथ परिणामों के नतीजे  4 जून को निकलेंगे।

वाराणसी सीट से पीएम मोदी

सातवें चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के चेहरे सामने रहे हैं। इनकी बात करें तो, वाराणसी लोक सभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहें हैं, जो लगातार तीसरी बार इस हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजय राय का समर्थन किया है।

इस चरण में पीएम मोदी के अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में अभिनेत्री कंगना रनौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरके सिंह, पंकज चौधरी, महेंद्र नाथ पांडेय, अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रताप चंद्र सारंगी, उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव और रवि किशन समेत कई दिग्गजों का फैसला आज यानि शनिवार, 1 जून को मतदान में होना है।

 

 

Leave a comment