Bihar: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए थमा प्रचार अभियान, बिहार की 8 सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग

Bihar: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए थमा प्रचार अभियान, बिहार की 8 सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग
Last Updated: 31 मई 2024

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी। इसी दौरान सातवें चरण का प्रचार अभियान थम गया है। बिहार में इन चुनावों के दौरान 1 जून सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी।

Loksbha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार अभियान थम चुका है। बिहार में भी सातवें चरण यानि अंतिम के लिए 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। इसी दौरान शुक्रवार, 31 मई को उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से वोटो की अपील करेंगे।  बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर शनिवार, 1 जून को अंतिम चरण में वोटिंग होनी है।

आठ सीटों पर होगी वोटिंग

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अंतिम चरण में जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, काराकाट, जहानाबाद एवं सासाराम शामिल हैं। यहां शनिवार यानि 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।  कार्यकर्त्ताओं ने सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पूरी तैयारियां कर ली है।

कुल 16,634 बूथों पर मतदान

बताया जा रहा है कि सातवें चरण के चुनावों के लिए बिहार की सभी आठ संसदीय लोकसभा सीटों के लिए कुल 16,634 बूथों पर मतदान होगा। बता दें की इनमें 3885 बूथ सेंटर ग्रामीण इलाकों में और 12,749 बूथ शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं। इसके साथ ही इनमें 146 बूथों का संचालन महिलाएं करेंगी, जबकि 56 बूथों का दायित्व दिव्यांगजनों को सौंपा गया है। इस चरण में 7878 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग करने का प्रबंध किया गया और साथ ही अनुमान है कि प्रति बूथ पर औसतन 974 मतदाता वोटिंग करेंगे।

करोड़ो वोटर्स करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बताया जा रहा है कि अंतिम चरण में 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनको अलग - अलग हिस्सों में देखें तो इनमें 85,01,620 पुरुष वोटर्स, 77,02,559 महिला वोटर्स एवं 415 थर्ड जेंडर के मतदाता सम्मिलित हैं।  इनके अलावा मतदाताओं में 168097 दिव्यांग, 161102 वोटर्स 85 साल से अधिक उम्र के हैं।इसके अलावा अंतिम चरण में 7878 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग का भी प्रबंध किया गया है। इन बूथ सेंट्रो पर 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

Leave a comment
 

Latest News