बीजेपी का केंद्रीय फोकस राजस्थान पर, प्रधानमंत्री इस महीने में 3 बार राजस्थान आएंगे, जोधपुर, व करौली में भी जनसभाएं

बीजेपी का केंद्रीय फोकस राजस्थान पर, प्रधानमंत्री इस महीने में 3 बार राजस्थान आएंगे, जोधपुर, व करौली में भी जनसभाएं
Last Updated: 03 अगस्त 2023

राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे है, वैसे-वैसे बीजेपी का पूरा फोकस राजस्थान की और बढ़ता जा रहा है. इसी कारण जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महीने में एक बैठक हो रही थी, उसे बढ़ाकर अब तीन कर दिया. यानि अब PM मोदी एक महीने में तीन बैठक करते नजर आएंगे. 

अगस्त में प्रधामंत्री की प्रदेश में तीन सभाएं हो सकती है. 16 अगस्त को पहले ही प्रधानमंत्री की नागौर के खरनाल में जनसभाएं प्रस्तावित है. उसके बाद जोधपुर, तथा करोली में भी इसी महीने जनसभाएं हो सकती है. बीजेपी सूत्रों की माने तो जनसभाएं और कार्यक्रम की तारीख इसी महीने फाइनल कर सकते है. प्रधानमंत्री के जोधपुर दौरे के लिए पहले से ही चर्चाएं चल रही है. वही कई योजना के शिलान्यास और लोकार्पण PM मोदी के हाथो करवाने की बात हो रही है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये PM 500 स्टेशनो की आधार शिला रखेंगे.

6 अगस्त को प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 500 रेलवे स्टेशनो की आधारशिला रखेंगे. इनमे से 82 रेलवे स्टेशन राजस्थान राज्य के शामिल है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. वहां मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री सम्बोधित करेंगे. 

 

Leave a comment
 

Latest News