By-election Result: बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, 10 जुलाई को हुई थी वोटिंग

By-election Result: बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, 10 जुलाई को हुई थी वोटिंग
Last Updated: 13 जुलाई 2024

10 जुलाई को हुए विधानसभा चुनाव के आज नतीजे जारी कर दिए जायेंगे। जिसके लिए बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी हो चुकी है।

By-election : भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान कराए थे। इस दौरान उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। बताया कि इन 13 सीटों में से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे देने और 3 सीट विधायकों के निधन की वजह से रिक्त हुई थी।

हिमाचल प्रदेश में कमलेश ठाकुर मैदान में

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच विधानसभा उपचुनाव वाली उन सभी 4 सीटों पर जोरदार टक्कर है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए उपचुनाव में बहुत कुछ दांव पर है, जहां उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर भी देहरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं। बता दें कि पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर नजर रही है।

किन क्षेत्रों में कितने प्रतिशत हुए मतदान

आंकड़ों के मुताबिक 10 जुलाई को हुए विधानसभा उपचुनावों में हिमाचल प्रदेश में 71% से ज्यादा वोटिंग हुई, जिसमें नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78% मतदान दर्ज किया गया। साथ ही तमिलनाडु के विक्रवंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग के समय शाम 5 बजे तक 77.73% मतदान रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा की निर्वाचित सीट पर 78.38% मतदान किया गया था।

सात राज्यों में हुए उपचुनाव

10 जुलाई, 2024 को बिहार और हिमाचल प्रदेश समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। जिनमें से मध्यप्रदेश की एक सीट अमरवाड़ा, पश्चिम बंगाल की तीन सीट रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा और मानिकतला, बिहार की एक सीट रुपौली, पंजाब की एक सीट जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की तीन सीट हमीरपुर, देहरा और नलगढ़, उत्तराखंड की दो सीट बद्रीनाथ और मंगलौर तमिलनाडु की विक्रवंडी विधनसभा सीट शामिल की गई हैं। 

क्यों हुए उपचुनाव?

- बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने वाले तीन निर्दलीय विधायक इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हो गए थे। उत्तराखंड की मंगलौर सीट बसपा के मौजूदा विधायक सरवत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी।

- वहीं, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आप विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद उपचुनाव करवाया गया।

- बिहार में रूपौली विधानसभा सीट मौजूदा JDU के विधायक बीमा भारती के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा देने के बाद रिक्त हो गई थी। 

- तमिलनाडु में विक्रवंडी में मौजूदा DMK विधायक की मृत्यु की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुए।

 

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News