दिल्ली में न्याय संकल्प रैली का आयोजन,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ''संविधान को बचाने और BJP के अत्याचारों से लड़ रहे हैं राहुल गाँधी ''

दिल्ली में न्याय संकल्प रैली का आयोजन,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ''संविधान को बचाने और BJP के अत्याचारों से लड़ रहे हैं राहुल गाँधी ''
subkuz.com
Last Updated: 07 फरवरी 2024

दिल्ली में न्याय संकल्प रैली का आयोजन,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ''संविधान को बचाने और BJP के अत्याचारों से लड़ रहे हैं राहुल गाँधी ''

दिल्ली : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को न्याय संकल्प रैली का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस के बूथ लेवल (booth level) के कार्यकर्ताओं से लेकर सीनियर (senior) नेता शामिल हुए। आयोजन में  subkuz.com की टीम भी मौजूद रही। न्याय संकल्प सम्मेलन में कांग्रेस चेयरमैन (chairman) मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि PM मोदी की सरकार देश की जनता को गुलाम बना रही है।

BJP के अत्याचारों से लड़ रहे हैं राहुल गाँधी : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गाँधी ' भारत जोड़ो न्याय यात्रा' विपरीत हालत होते हुए भी कर रहे हैं ताकि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सके। भारत जोड़ो यात्रा का उनका फैसला पार्टी के किसी भी नेता ने नहीं लिया था और ये कदम कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने उठाया। उन्होंने कहा की देश की गरीब जनता के लिए न्याय मांगने और BJP सरकार के अत्याचारों के खिलाफ लड़ रहे हैं।

खड़गे ने कहा कि अगर इस संघर्ष से हार गए तो हमेशा के लिए मोदी सरकार के गुलाम बनकर रह जाओगे। मोदी सरकार के शासन में जनता को काफ़ी परेशानियां झेलनी होंगी।उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार देने और विदेशों से काला धन वापस लेने का वादा किया था। लेकिन BJP सरकार केवल गारंटी दे रही है वादे पुरे नहीं कर रही।

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

 

 

Leave a comment