लोकसभा चुनावों की मतगणना से पहले महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर का दावा करते हुए MLA रवि राणा ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर पीएम मोदी के साथ आएंगे। वे चुनावी नतीजों के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल होंगे।
Lok Sabha Election: महाराष्ट्र से लोकसभा चुनावों के चलते बड़े सियासी उलटफेर का दावा सामने आया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले महाराष्ट्र की अमरावती से विधायक रवि राणा ने दवा किया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे फिर से NDA का हिस्सा बनने जा रहे हैं। भारतीय चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के दौरान 4 जून 2024 को मतगणना होगी।
MLA रवि राणा ने किया दावा
अमरावती जिले से निर्दलीय विधायक राणा के दावे पर महाराष्ट्र की सियासत गरमाती दिख रही है। उन्होंने रविवार को वहां मौजूद subkuz.com व अन्य मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ''मैं पुरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी के प्रधानमंत्री के 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में शामिल होंगे। राणा ने कहा कि क्योंकि आगे आने वाला समय नरेंद्र मोदी का है। उद्धव ठाकरे जानते हैं कि देश के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
2019 का सियासी इतिहास
मिली जानकारी के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनावों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और भाजपा ने महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ा था। उस समय दोनों दलों के गठबंधन ने कांग्रेस और NCP के अलायंस को सूपड़ा साफ कर दिया था और राज्य की 42 सीटों पर जीत हासिल की थीं, लेकिन विधानसभा चुनावों के बाद दोनों गुटों के बीच दूरियां आ गई थी।
इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर सीएम बने थे और वहीं, महाविकास आघाड़ी का गठन हुआ था। बताया जा रहा है कि शिवसेना के दो हिस्सों में बंटने के बाद ठाकरे को सीएम का पद छोड़ना पड़ा था। अब राणा ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे वापस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आएंगे। वह चुनाव नतीजों के अगले 15 दिनों में सरकार का हिस्सा बनेंगे।