विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में उठाई कुर्सियां:वैशाली में शहीद के परिवार के अपमान पर जमकर हंगामा;

विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में उठाई कुर्सियां:वैशाली में शहीद के परिवार के अपमान पर जमकर हंगामा;
Last Updated: 10 अप्रैल 2023

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज वैशाली में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर पिता को जेल भेजने के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया। तेजस्वी के भाषण के दौरान विधायकों ने कुर्सियां उठा लीं। सरकार शर्म करो...शर्म करो के नारे लगाए गए। हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया है। तेजस्वी यादव ने इस पर सदन में कहा कि मैं उसी वैशाली से जीत कर आता हूं। जब जवान शहीद हुए थे तो हम वहां गए थे। प्रतिपक्ष के नेता गए थे कि नहीं पता नहीं। वहां के लोगों की मांग थी तो हमने वादा किया था। उस समय इनकी सरकार थी। हम लोग देशभक्ति बेचते नहीं है।

उस समय परिवार की मांग थी मूर्ति लगे, लेकिन वो अपनी जमीन नहीं देना चाहते थे। बगल के दलित की जमीन पर बनाना चाहते थे। ये कैसे मुमकिन हो सकता था। जहां तक उनके पिता के गिरफ्तारी की बात है उसे देखा जा रहा है। कानून अपना काम कर रहा है।

विपक्ष पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये संस्कार कहां से आ गए कि टेबल को पटका जाए। विपक्ष के नेता पर हमला करते हुए कहा- आप आसन पर थे ये करते थे क्या?

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा के जो नेता स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते थे, वो गलवान के शहीदों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। ये मौके कि तालाश में रहते हैं। ये नाटक करते हैं। इनकी कोई भावना नहीं है। महागठबंधन की सरकार कभी शहीदों का अपमान कर ही नहीं सकती है।

परिवार ने स्मारक के चारों ओर बाउंड्री करवाई थी, इसी को लेकर आपत्ति थी।
 

मंत्री सुरेंद्र यादव पर भी हंगामा

अग्निवीरों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर राजद कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर भी बीजेपी ने हंगामा किया। बीजेपी विधायकों की मांग थी कि मंत्री सुरेंद्र यादव अपने बयान को लेकर माफी मांगे।

माले ने अपनी ही सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सदन के बाहर भाकपा माले के सदस्यों ने आज अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बजट में महागठबंधन के घोषणा पत्र के वादों को शामिल नहीं करने पर निराशा जताई। केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों को परेशान करने के लिए मनरेगा के राशि में कौटती करने की बात गिरिराज सिंह कर रहे है

 

Leave a comment