Bihar Police ASI Steno Recruitment 2024: बिहार पुलिस में ASI स्टेनो भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें तारीख और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Bihar Police ASI Steno Recruitment 2024: बिहार पुलिस में ASI स्टेनो भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें तारीख और आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Last Updated: 16 दिसंबर 2024

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के 305 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और 12वीं पास हैं, तो यह अवसर आपके लिए खास है। इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

·       पद का नाम: स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI)

·       कुल पद: 305

·       सैलरी: ₹29,200 - ₹92,300 (लेवल 5)

·       आवेदन प्रारंभ तिथि: 17 दिसंबर 2024

·       आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2025

·       आवेदन प्रक्रिया: पूरी तरह से ऑनलाइन

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

·       उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष पास होना चाहिए।

·       कंप्यूटर ऑपरेशन में सरकारी मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होना आवश्यक हैं।

आयु सीमा (1 जनवरी 2024 तक)

·       जनरल (पुरुष): 18-25 साल

·       बीसी/ईबीसी (पुरुष): 18-27 साल

·       बीसी/ईबीसी (महिला): 18-28 साल

·       एससी/एसटी (पुरुष/महिला): 18-30 साल

·       सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

1.लिखित परीक्षा

·       पेपर 1: जनरल हिंदी (100 अंक)

·       पेपर 2: जनरल नॉलेज और रीजनिंग (200 अंक)

2. कौशल परीक्षा

·       शॉर्टहैंड टेस्ट (हिंदी: 80 शब्द प्रति मिनट)

·       टाइपिंग टेस्ट (हिंदी: न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट)

फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित और कौशल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।

आवेदन फीस

·       जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹700

·       एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग: ₹400

आवेदन कैसे करें?

·       बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।

·       ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

·       अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।

·       मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

·       आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

·       सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लें।

महत्वपूर्ण सुझाव

·       आवेदन करते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एक्टिव रखें।

·       आवेदन की आखिरी तारीख का इंतजार करें।

·       भर्ती से जुड़ी हर जानकारी के लिए bpssc.bihar.gov.in पर विजिट करते रहें।

Leave a comment