नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि की है या किसी फील्ड में बदलाव करना चाहते हैं।
एजुकेशन: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि की है या किसी फील्ड में बदलाव करना चाहते हैं, वे 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। करेक्शन लिंक NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।
करेक्शन विंडो की डेडलाइन और महत्वपूर्ण जानकारी
करेक्शन विंडो ओपन: 9 मार्च 2025
करेक्शन विंडो क्लोज: 11 मार्च 2025, रात 11:50 बजे
परीक्षा तिथि: 4 मई 2025
रिजल्ट घोषित होने की संभावित तिथि: 14 जून 2025
किन फील्ड्स में कर सकते हैं सुधार?
NTA की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, निम्नलिखित फील्ड्स में बदलाव किया जा सकता है:
* माता या पिता के नाम, योग्यता एवं व्यवसाय में सुधार
* श्रेणी (कैटेगरी) और सब-कैटेगरी (PwD/ दिव्यांग)
* 10वीं और 12वीं की शैक्षिक योग्यता
* राज्य पात्रता (State of Eligibility)
* NEET (UG) के प्रयासों की संख्या
* परीक्षा शहर का चयन
* परीक्षा माध्यम (हिंदी, अंग्रेजी या अन्य भाषाएं)
कैसे करें करेक्शन?
neet.nta.nic.in पर जाएं।
"Correction for NEET(UG)-2025 is LIVE!" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
आवश्यक सुधार करें और विवरण की जांच करें।
बदलाव सेव करके फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
NEET UG 2025 परीक्षा का शेड्यूल
* परीक्षा तिथि: 4 मई 2025
* समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
* मोड: पेन-पेपर आधारित (ऑफलाइन)
NEET UG 2025 परीक्षा लाखों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे करेक्शन विंडो बंद होने से पहले सभी आवश्यक संशोधन कर लें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।