बिहार नर्स पंजीकरण परिषद (BNRC) जल्द ही जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) और ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ (ANM) परीक्षा का परिणाम जारी करने वाली है। परीक्षा में शामिल हुए हजारों छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bnrcpatna.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
BNRC GNM, ANM Result 2025: कब आएगा रिजल्ट?
BNRC द्वारा GNM और ANM परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर 2024 में आयोजित की गई थीं। अब परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही परिणाम जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन कर रिजल्ट देख सकेंगे।
BNRC GNM, ANM Result 2025 ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bnrcpatna.com पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘परिणाम’ (Result) सेक्शन पर क्लिक करें।
3. अपने पाठ्यक्रम (GNM/ANM) और परीक्षा सत्र का चयन करें।
4. रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
5. ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
6. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
BNRC Nursing Result 2025: मार्कशीट में क्या होगी जानकारी?
• छात्र का नाम
• रोल नंबर
• पाठ्यक्रम (GNM/ANM)
• विषयवार प्राप्तांक
• कुल अंक
• पास/फेल की स्थिति
* यदि किसी छात्र की मार्कशीट में कोई गलती पाई जाती है, तो वे सुधार के लिए BNRC से संपर्क कर सकते हैं।
BNRC GNM ANM 2025 रिजल्ट कैसे देखें?
बिहार नर्स पंजीकरण परिषद जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी करेगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।