Haryana TET 2024: हरियाणा टीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखरी मौका, 16-17 नवंबर तक किया जाएगा फॉर्म में करेक्शन, जल्द करें अप्लाई

Haryana TET 2024: हरियाणा टीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखरी मौका, 16-17 नवंबर तक किया जाएगा फॉर्म में करेक्शन, जल्द करें अप्लाई
Last Updated: 3 घंटा पहले

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया। अब इच्छुक अभ्यर्थी आज यानी 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वे तुरंत BSEH की वेबसाइट पर जाकर या संबंधित पेज से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 14 नवंबर से बढ़ाकर अब आज यानी 15 नवंबर कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि आज के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर या पेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

इस दिन होंगे फॉर्म में करेक्शन

एचटीईटी 2024 आवेदन पत्र में यदि किसी अभ्यर्थी से गलती हो गई है, तो वे 16 से 17 नवंबर 2024 के बीच त्रुटि सुधार (करेक्शन) विंडो का उपयोग कर सकते हैं। इस अवधि के दौरान, अभ्यर्थी आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, जेंडर और आधार नंबर जैसे महत्वपूर्ण विवरणों में संशोधन या परिवर्तन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि त्रुटि सुधार की सुविधा केवल इस निर्धारित समय में ही उपलब्ध होगी।

ऐसे करें आवेदन 

* आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।

* वेबसाइट के होम पेज पर "Not Having Account Register" पर क्लिक करके पंजीकरण करें।

* पंजीकरण के बाद, LOGIN बटन पर क्लिक करके अपनी अन्य जानकारी भरें।

* आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और निर्धारित शुल्क जमा करें।

* अंतिम रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

परीक्षा के लिए शुल्क 

* लेवल 1 के लिए शुल्क: 1000 रुपये।

* लेवल 2 के लिए शुल्क: 900 रुपये।

* लेवल 3 के लिए शुल्क: 1200 रुपये।

* एससी और पीएच श्रेणी (हरियाणा के मूल निवासी) के लिए:

     - लेवल 1: 1000 रुपये।

     - लेवल 2: 1800 रुपये।

     - लेवल 3: 2400 रुपये।

* अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य शुल्क राशि भरनी होगी।

परीक्षा की तारीख 

* हरियाणा टीईटी 2024 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को होगा।

* लेवल 3 का एग्जाम: 7 दिसंबर 2024 को, अपरान्ह 3 बजे से 5:30 बजे तक (इवनिंग शिफ्ट)।

* लेवल 2 का एग्जाम: 8 दिसंबर 2024 को, सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक (मॉर्निंग शिफ्ट)।

* लेवल 1 का एग्जाम: 8 दिसंबर 2024 को, अपरान्ह 3 बजे से 5:30 बजे तक (इवनिंग शिफ्ट)।

Leave a comment