BPSC TRE 3.0 Admit Card: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 9 जुलाई से करें डाउनलोड, जानें एग्जाम डेट

BPSC TRE 3.0 Admit Card: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 9 जुलाई से करें डाउनलोड, जानें एग्जाम डेट
Last Updated: 30 नवंबर -0001

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाने वाली बिहार अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के Admit Card (BPSC TRE 3 Admit Card 2024) आज यानी मंगलवार, 9 जुलाई से जारी कर दिए हैं।

Bihar: बिहार शिक्षक भर्ती TRE-3 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3) में आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड मंगलवार, 9 जुलाई को जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड (BPSC TRE 3 Admit Card 2024) जारी किए जाने को लेकर आयोग ने 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था।

9 जुलाई से एडमिट कार्ड जारी

इसके मुताबिक, “TRE-3 एग्जाम के लिए Date -09.07.2024 से एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।” जारी नोटिफिकेशन के अनुसर बता दें कि फेज 3 की परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जानी है।

यहां से डाउनलोड करें Admit Card

इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि TRE-3 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं। उसी क्लिक करके होमपेज पर जाकर BPSC Bihar TRE 3.0 Admit Card 2024 लिंक को ओपन करें। इसके बाद यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड दर्ज करें। उसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। जिसे नीचे दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

कब होगी एग्जाम

BPSC की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिये subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3)19 जुलाई, 20, 21 और 22 जुलाई 2024 को आयोजित की गई।

वहीं, यह परीक्षा दो फेज में निर्धारित होगी। जिसमें पहली पाली की एग्जाम सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि, दूसरी पाली की एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं।

 

Leave a comment