Europe News : सर्बिआ में राजधानी बेलग्रेड के स्कूल में गोलीबारी, 9 की मौत 7 घायल

Europe News : सर्बिआ में राजधानी बेलग्रेड के स्कूल में गोलीबारी, 9 की मौत 7 घायल
Last Updated: 26 मई 2023

सर्बिआ में राजधानी बेलग्रेड के स्कूल में गोलीबारी, 9 की मौत 7 घायल

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी ये न्यूज़ तो आप अक्सर पढ़ते रहे होंगे, पिछले सालों में अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओ में काफी बढ़ोतरी हुई है, कई गोलीबारी की घटनाएं तो स्कूलों में घटी जिनमे कई बच्चे भी मारे गए हैं, दुनियां के कई हिस्सों में अब इस तरह की घटनाएं होने लगी है, क्या है आखिर इन घटनाओं के पीछे का कारन ? 

ताजा घटना यूरोप के एक देश सर्बिया में घटी है, ख़बरों के मुताबिक़, राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में घटित हुई इस गोलीबारी की घटना में कुल  9 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 8 छात्र थे जो की उसी स्कूल में पढ़ते थे। सबसे ज्यादा हैरान करनेवाली बात ये है की इस घटना को अंजाम देनेवाला कोई पेशेवर अपराधी या गैंग नहीं बल्कि एक किशोर उम्र का बच्चा है जो उसी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता है, बेलग्रेड पुलिस ने अपने बयान में बताया है की इस हमले के आरोप में उन्होंने एक किशोर छात्र को गिरफ्तार किया है,छात्र उसी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता है। 

सर्बिआ के गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है की, इस गोलीबारी की घटना में 8 छात्र और एक सिक्यॉरिटी गार्ड की मौत हो गई है।   इसके अलावा 6  बच्चे और 1 टीचर घायल हो गए हैं. बेलग्रेड पुलिस घटनास्थल पर ही हैं और जांच में जुटी है, पुलिस इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए लगातार काम कर रही है और, हर संभव कोशिश कर रही है। 

घायलों का इलाज, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल  

ख़बरों के अनुसार घटना के वक्त स्कूल के सुरक्षा गार्ड संभवतह खुद गोली चलानेवाले के सामने आ गए और इस कारण से उनकी जान चली गई, पर उन्होंने कई और जानों को जाने से बचा रख कर कई बच्चों की जान बचाई है. अगर वो उसके सामने नहीं आते तो इस हादसे में और भी कई जानें शायद चली जाती। पुलिस के अनुसार जांच जारी है पर उन्होंने एक सात साल के बच्चे को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार उसने अपने पिता गई गैन से इस घटना को अंजाम दिया है, उसने ऐसा क्यों किया ये अभी तक पता नहीं चला है। 

घायलों को बेलग्रेड के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहें हैं।  हमारी जानकारी के मुताबिक़ एक छात्र  गंभीर रूप से घायल है और सीरियस है, उनके सीने में और गले में गोली लगी है। एक छात्र के पैर में  और एक छात्रा के पेट में गोली लगी है. एक टीचर के पेट में और हाथों  में गोली लगी है। 

प्रशाशन ने किये सारे स्कूल बंद 

इस गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद प्रशासन द्वारा सारे स्कूलों को तत्काल बंद कर दिया गया।  बेलग्रेड के साथ साथ पुरे सर्बिया में इस घटना से लोग सदमें में हैं और हैरानी जता रहें हैं। 

सर्बिया या यूरोप के देशों में इस तरह स्कूल में गोलीबारी की घटना नहीं होती है, ये घटना दुर्लभ है। सर्बिआ या यूरोप के किसी भी देश में  अमेरिका की तरह हथियार नहीं ख़रीदे जा सकतें हैं, यहाँ हथियार खरीदने के लिए एक स्पेशल परमिट की आवश्यकता होती है।  इस गोलीबारी के घटना के तुरंत बाद ही यूरोपीय संघ के विदेश नीति के  प्रमुख जोसेप बोरेल ने बयान जारी कर, पीड़त परिवारों और करीबियों के प्रति गहरी सहानुभूति जताई।  

 

subkuz.com भी इस घटना से काफी हैरान और आहात है और हम अपनी पूरी टीम की तरफ से पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताते हैं और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

 

subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है. आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है. subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें

 

Leave a comment