स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाती है, पर इस समय स्विट्जरलैंड का एक नामी बैंक क्रेडिट स्विस संकट में है. स्विट्जरलैंड के ही बैंक, यूबीएस ने संकट में फंसे क्रेडिट स्विस बैंक को खरीदने का एलान किया है. स्विट्जरलैंड एक धनी देश है, स्विट्जरलैंड में रविवार को छूटी होती है. और आम तौर पर इस दिन कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होती, लेकिन स्विट्जरलैंड के लिए यह कोई सामान्य समय नहीं है.
स्विट्जरलैंड अपने वर्ल्ड फेमश बैंकिंग सिस्टम की इज्जत बरकरार रखने की कोशिश में लगा है. मामला स्विट्जरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस का है जो की इस समय संकट में है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्विस नेशनल बैक ने एलान किया कि क्रेडिट स्विस को यूबीएस खरीदेगा. यह डील 3 अरब स्विस फ्रैंक यानी की लगभग 3.2 अरब अमेरिकी डॉलर में होगी.
3.23 अरब डॉलर के सौदे के तहत यूबीएस को क्रेडिट स्विस पर चढ़ा उधार भी खरीदना होगा. फिलहाल क्रेडिट स्विस लगभग 5.4 अरब डॉलर के घाटे में है. यूबीएस बैंक के चीफ एक्जीक्यूटिव राल्फ हामेर्स ने स्विस मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूबीएस, क्रेडिट स्विस के जोखिम को संभाल लेगा. यहाँ हम यह बताना चाहते हैं की क्रेडिट स्विस और यूबीएस एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी बैंक थे पर अब एक हो जायेंगे.
क्रेडिट स्विस का स्टाफ है तनाव में
जाहिर सी बात है की ये सौदा पूरा होने के बाद क्रेडिट स्विस में रिस्ट्रक्चरिंग भी होगी और कुछ कर्मचारियों की नौकरी भी जाना तय ही है. हालांकि अभी तक हामेर्स ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है. यह कहना मुश्किल है की कितने कर्मचारियों की नौकरी जाएगी, लेकिन उन्होंने यह कहा है कि खर्च कम करने के लिए सारे जरुरी कदम उठाए जाएंगे. इस समय क्रेडिट स्विस के 50 देशों में करीब150 ऑफिस हैं.क्रेडिट स्विस के कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 50,000 है. स्विट्जरलैंड के बाहर क्रेडिट स्विस का सबसे बड़ा ऑपरेशनल ऑफिस भारत में है.