Finland News : फ़िनलैंड में बन रहा है दुनियां का सबसे बड़ा क्रूज़शिप. 2024 में होगा तैयार,

Finland News : फ़िनलैंड में बन रहा है दुनियां का सबसे बड़ा क्रूज़शिप. 2024 में होगा तैयार,
Last Updated: 26 मई 2023

 दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप आइकॉन ऑफ सीज   ( Icon of the Seas ) जो की फ़िनलैंड के मेयर तुर्कू शिपयार्ड में बन रहा है, 2024 में बन कर तैयार हो जायेगा. इससे पहले जो दुनियां का सबसे बड़ा क्रूज शिप है उसे भी फ़िनलैंड के इसी शिप

यार्ड में बनाया गया था. यह क्रूज शिप रॉयल कैरेबियन के लिए बनाई जा रही हैआइकॉन ऑफ़ सीज़ अपने आप  में एक लक्जरी शहर के जैसा है, इस क्रूज शिप के टॉप पर अब तक का समुद्र में मौजूद सबसे बड़ा वाटर पार्क है. सर्फ़साइड है यह सब किसी भी परिवार का मन मोह लेने के लिए काफी है.

 

आइकॉन ऑफ़ सीज आधुनिक तकनीक से पूरी तरह लैस होने के साथ साथ कलात्मकता से भी भरपूर है,

आइकॉन ऑफ़ सीज़ पर करने के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं। आप सात स्विमिंग पूल में से हर दिन के लिए एक अलग पूल चुन सकते हैं। समुद्र में सबसे लंबी पानी की स्लाइड, और दुनिया की पहली ओपन फ्री-फॉल वॉटर स्लाइड, आपके रोमांच को और बढ़ा

देते हैं। आप सर्फ सिम्युलेटर के साथ मज़े भी कर सकते हैं, या यदि आप बहादुर हैं, तो आप समुद्र के ऊपर रस्सी से लटकने की कोशिश कर सकते हैं।

 

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है की इस क्रूज शिप में यात्रा करनेवाला बहुत ही शौभाग्यशाली होगा.

Leave a comment
 

Latest Columbus News