NEET UG Re-Exam: NEET Re-Exam में 48 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी NEET, 1563 में से 813 अभ्यर्थियों ने ही दी एग्जाम

NEET UG Re-Exam:  NEET Re-Exam में 48 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी NEET, 1563 में से 813 अभ्यर्थियों ने ही दी एग्जाम
Last Updated: 24 जून 2024

NEET-UG की एग्जाम का पेपर लीक होने के बाद NEET Result में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 अभ्यर्थियों के लिए 23 जून, रविवार को Re-Exam आयोजित हुआ था। इसमें सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

New Delhi: NEET UG Exam में 1563 छात्रों को समय की बर्बादी की वजह से मिले ग्रेस मार्क्स की Re-Exam 23 जून यानी रविवार को आयोजित की गई थी। हालांकि, उनमें से दोबारा परीक्षा (Re-Exam) देने के लिए सिर्फ 813 छात्र (52%) सेंटर पहुंचे और 750 छात्र (48%) एग्जाम हॉल में अनुपस्थित रहे हैं। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने रविवार (23 जून) को इन छात्रों की Re-Exam का आयोजन किया।

सात एग्जाम सेंटरों पर आयोजित परीक्षा

subkuz.com को मिली जानकारी एक अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से मिले अपडेट के मुताबिक, NEET UG Re एग्जाम के लिए NTA ने हरियाणा, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में 7 परीक्षा केंद्रों का आयोजन किया गया था। ऐसे में चंडीगढ़ के दोनों केंद्रों पर छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

वहीं, छत्तीसगढ़ में भी दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार यहां पहले केंद्र पर 185 में से 70 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। दूसरे में 417 में से 241 बच्चे एग्जाम सेंटरों पर अनुपस्थित रहे हैं। गुजरात के सूरत में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां  सिर्फ एक बच्चे की Re-Exam थी और वह एग्जाम देने के लिए केंद्र पर मौजूद रहा है।

हरियाणा में सर्वाधिक बच्चों ने नहीं दी एग्जाम

बताया गया कि हरियाणा के झज्जर जिले के केंद्रों पर 287 छात्रों ने एग्जाम दी। वहीं, 207 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे थे। मेघालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, यहां कुल 464 अभ्यर्थियों को Re-Exam में शामिल होना था। लेकिन यहां 230 बच्चों ने परीक्षा ही नहीं थी, केवल 234 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे।

केंद्र सरकार ने लिया फैसला

बता दें कि केंद्र सरकार ने NEET और UGC-NET Exams में कथित तौर पर अनियमितता को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच, भविष्य में होने वाले पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए लेकर बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 को अधिसूचित किया, जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में आयोजित होने वाली प्रतियोगी और सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में हो रहे फर्जीवाड़े पर प्रतिबंध लगाना है।

5 मई, 2024 को हुई थी NEET परीक्षा

सूत्रों के अनुसार, NEET-UG की एग्जाम 5 मई, 2024 को देशभर के कुल 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। 4 जून, 2024 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, और 10 दिन पहले रिजल्ट जारी कर दिया गया था। रिजल्ट जारी करने के बाद पेपरलीक और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए, क्योंकि उन छात्रों में से 67 से अधिक छात्रों ने अधिकतम अंक प्राप्त किए, जिनमें से कई छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के बताये गए थे। 

Leave a comment