फरीदाबाद: बैडमिंटन खिलाडी अनमोल ने मलेशिया में जीता खिताब, प्रैक्टिस से पहुंची आसमान पर

फरीदाबाद: बैडमिंटन खिलाडी अनमोल ने मलेशिया में जीता खिताब, प्रैक्टिस से पहुंची आसमान पर
Last Updated: 27 फरवरी 2024

फरीदाबाद: बैडमिंटन खिलाडी अनमोल ने मलेशिया में जीता खिताब, प्रैक्टिस से पहुंची आसमान पर 

भारतीय बैडमिंटन टीम को हरियाणा की अनमोल ने मलेशिया एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब दिलाया है. अनमोल हरियाणा के फरीदाबाद के खरब सेक्टर-16 की रहने वाली है. अनमोल के साथ पिता देवेंद्र खरब मलेशिया गए थे. अनमोल की मां राजबाला ने अनमोल की सफलता के सूत्र Subkuz.com के साथ साझा किए हैं।

अनमोल की मां राजबाला ने बताया कि जब दीपावली का त्यौहार आता है तो गली-मोहल्लों में बच्चे पटाखे छोड़ते है, लेकिन उस समय अनमोल कोर्ट में देर रात प्रैक्टिस करती थी. तथा रक्षाबंधन के दिन बहनें भाईयों के लिए राखी खरीदने बाजार है और भाई के लिए राखी लेकर आती थी उस समय अनमोल के हाथ में रैकेट होता था. वह सब कुछ छोड़कर रात-दिन बस प्रैक्टिस करती थी, जिसका फल उसे मिला हैं।

माता ने बताया अनमोल की सफलता का सूत्र

अनमोल की माता राजबाला ने Subkuz.com को बताया कि अनमोल प्रैक्टिस के दौरान थक कर कही भी सो जाती और फिर से तरोताजा होकर प्रैक्टिस करने लग जाती है. राजबाला ने बताया कि स्कूल में पांचवीं कक्षा में अनमोल को एक बार पीछे के बेंच पर बैठाया गया था. उसे यह अच्छा नहीं लगा और जिद करके पीछे की बेंच से उठकर आगे बेंच पर आकर बैठ गई।

अनमोल पढाई में अच्छी थीं. इसलिए क्लास टीचर ने उसमें नेतृत्व क्षमता की पहचान कर क्लास का मॉनिटर बना दिया था. अनमोल ने खुद को कभी भी लड़कों से  कमतर नहीं माना। उसका जोश और प्रैक्टिस के प्रति जनून ही उसे आगे ले जाने में मददगार बना है. बताया कि गर्मी में अभ्यास के दौरान थक कर पसीने से तरबतर बेटी अनमोल को मां (राजबाला) नींबू पानी, छाछ और फ्रूट जूस पिला कर तरोताजा कर देती थीं।

बड़ी उम्र की खिलाडियों को हराकर जीते खिताब

जानकारी के अनुसार जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान डा.अमित भल्ला और महासचिव संजय सपरा ने Subkuz.com को बताया कि स्कूलों में जब भी कोई टूर्नामेंट होता था तो विजेता खिलाड़ियों की लिस्ट में अनमोल का नाम सबसे ऊपर ही होता था. अनमोल अपने से बड़ी उम्र की खिलाड़ियों को हराकर खिताब जीतती थीं।

जानकारी के अनुसार पिछले साल मानव रचना शिक्षण संस्थान ने अनमोल को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया था. उस दौरान  अनमोल ने वायदा (प्रॉमिस) किया था कि आने वाले समय में बड़े खिताब जीत कर अपने जिले, राज्य, मानव रचना शिक्षण संस्थान और केएल मेहता स्पाेर्ट्स अकादमी का नाम रोशन करेगी और उसने यह करके भी दिखाया। अनमोल ने मलेशिया में वास्तव में अनमोल खेल दिखाया हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News