ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में लगी शतकों की झड़ी; 3 मैचों में लगे 5 शतक, गजब का रिकॉर्ड

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में लगी शतकों की झड़ी; 3 मैचों में लगे 5 शतक, गजब का रिकॉर्ड
अंतिम अपडेट: 8 घंटा पहले

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी सिर्फ तीन मैच ही पूरे हुए हैं, लेकिन शतकों की झड़ी लग चुकी है! जिस तरह से बल्लेबाज रन बना रहे हैं, वह क्रिकेट फैंस के लिए किसी रोमांच से कम नहीं हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग चुकी है! सिर्फ तीन दिन में ही हाई-स्कोरिंग मुकाबलों और शतकों की बरसात हो रही है। भारत और न्यूजीलैंड पहले ही अपने-अपने मुकाबले जीत चुके हैं, और अब शुक्रवार को अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) मैच में भी धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रायन रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने शानदार 106 गेंदों में 103 रन बनाए, जिससे अफ्रीकी टीम मजबूत स्थिति में पहुंची।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतकों की बरसात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक कुल पांच पारियां खेली गई हैं और इनमें 5 शतक लग चुके हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, जिसमें कीवी टीम के विल यंग ने 107 रन और टॉम लाथम ने नाबाद 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब तक न्यूजीलैंड ही एकमात्र टीम है, जिसके दो बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक जड़ा है। हालांकि, इस मुकाबले में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना सका।

टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने थे। इस मैच में बांग्लादेश के तौहीद हृदय ने 100 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम के शुभमन गिल ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली। वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका के लिए रायन रिकेल्टन ने 103 रन बनाए हैं। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआती पांच पारियों में 5 शतक देखने को मिले हैं। शतकों की यह 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट इस बात का संकेत है कि आने वाले मैचों में भी ढेर सारे रन बनने की संभावना हैं।

इन बल्लेबाजों ने लगाए शतक

* टॉम लाथम - 118 रन
* विल यंग - 107 रन
* रायन रिकेल्टन - 103 रन
* शुभमन गिल - 101 रन
* तौहीद हृदय - 100 रन

Leave a comment