IND Vs AUS: मेलबर्न में Sam Konstas ने किया कमाल, 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

IND Vs AUS: मेलबर्न में Sam Konstas ने किया कमाल, 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
Last Updated: 12 घंटा पहले

भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट में सैम कोंस्टास ने 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू किया। मेलबर्न में डेब्यू करते हुए वह टेस्ट खेलने वाले कंगारू टीम के 468वें खिलाड़ी बने, 13 साल बाद नया इतिहास रचते हुए।

Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका दिया। कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने।

मेलबर्न में 95 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका मिलना पहले से ही तय था। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 468वें खिलाड़ी बने। 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू करते हुए उन्होंने मेलबर्न में 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

कोंस्टास ने क्लेम हिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1896 में 19 साल 96 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने आर्ची जैक्सन को भी पीछे छोड़ दिया, जो 1929 में डॉन ब्रैडमैन के साथ ओपनिंग करते हुए 19 साल 149 दिन की उम्र में डेब्यू कर चुके थे।

13 साल बाद युवा डेब्यूटेंट

सैम कोंस्टास ने पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 साल बाद सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट डेब्यू किया। पैट कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा टेस्ट डेब्यूटेंट

17 वर्ष 239 दिन: इयान क्रेग (1953, बनाम साउथ अफ्रीका)

18 वर्ष 193 दिन: पैट कमिंस (2011, बनाम साउथ अफ्रीका)

18 वर्ष 232 दिन: टॉम गैरेट (1877, बनाम इंग्लैंड)

19 वर्ष 85 दिन: सैम कोंस्टास (2024, बनाम भारत)

19 वर्ष 96 दिन: क्लेम हिल (1896, बनाम इंग्लैंड)

कौन हैं सैम कोंस्टास?

सैम कोंस्टास एक युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 टीम के लिए क्रिकेट खेला है। उनका क्रिकेट करियर तेजी से प्रगति कर रहा है। 2023 में अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच के बाद उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 718 रन बनाए, जिनमें 2 शतक शामिल रहे।

सैम कोंस्टास ने भारतीय टीम के खिलाफ पीएम एकादश के अभ्यास मैच में शानदार शतक लगाते हुए 97 गेंदों में 107 रन बनाए थे। उनका यह प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू का आधार बना।

Leave a comment