134वें डूरंड कप में डायमंड हार्बर एफसी ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए ग्रुप बी के मुकाबले में बीएसएफ एफसी को 8-1 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला कोलकाता के किशोर भारती क्रीड़ांगन (केबीके) में खेला गया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: 134वें डूरंड कप के ग्रुप बी मुकाबले में डायमंड हार्बर एफसी ने शुक्रवार को बीएसएफ एफसी को 8-1 से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान को और मज़बूत कर लिया। किशोर भारती क्रीड़ांगन (केबीके) में खेले गए इस मुकाबले में ब्राज़ीली स्ट्राइकर क्लेटन सिल्वा ने चार गोल (2’, 35’, 71’, 90+3’) दागते हुए मैच के हीरो बने।
उनके अलावा फॉरवर्ड लुका माजसेन ने दो गोल (7’, 39’) किए, जबकि पॉल (53’) और जॉबी जस्टिन (67’) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया। बीएसएफ एफसी की ओर से एकमात्र गोल किशोरी ने 90वें मिनट में किया।
मैच की शुरुआत से दबदबा
डायमंड हार्बर एफसी, जो आई-लीग 2 की मौजूदा चैंपियन है, ने शुरुआती सीटी से ही अपना आक्रामक रवैया दिखा दिया। महज दूसरे मिनट में क्लेटन सिल्वा ने जॉबी जस्टिन के क्रॉस पर सटीक फिनिश के साथ पहला गोल दागा। इसके बाद सातवें मिनट में लुका माजसेन ने बॉक्स के भीतर मौजूद क्लेटन की हलचल का लाभ उठाकर शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। बीएसएफ एफसी की मिडफील्ड और डिफेंस शुरुआत से ही दबाव में रही और तालमेल की कमी साफ नज़र आई।
35वें मिनट में क्लेटन सिल्वा ने गिरीक के क्रॉस पर वॉली मारते हुए अपना दूसरा गोल किया। सिर्फ चार मिनट बाद, माजसेन ने ब्राज़ीली खिलाड़ी के एक ऊंचे पास पर शानदार नियंत्रण दिखाकर अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 4-0 पहुंचा दिया। बीएसएफ एफसी को पहला मौका 43वें मिनट में मिला जब किशोरी का शॉट गोलकीपर सुसंता मलिक ने बेहतरीन तरीके से रोक लिया। हाफटाइम तक डायमंड हार्बर पूरी तरह से हावी दिखा और स्कोरलाइन स्पष्ट रूप से उनकी दबदबे को दर्शा रही थी।
दूसरा हाफ भी रहा एकतरफा
डायमंड हार्बर एफसी ने दूसरे हाफ में भी अटैकिंग फुटबॉल जारी रखी। 53वें मिनट में पॉल ने लो ड्राइव शॉट के जरिए टीम का पांचवां गोल दागा। इसके बाद 67वें मिनट में सैमुएल के कॉर्नर पर जॉबी जस्टिन ने बेहतरीन हेडर लगाकर छठा गोल कर दिया। 71वें मिनट में क्लेटन सिल्वा ने हैट्रिक पूरी की, जब बीएसएफ डिफेंडर्स की क्लियरेंस में चूक हुई।
वहीं, 90वें मिनट में किशोरी ने हरमिंदर सिंह के पास पर बीएसएफ एफसी के लिए सांत्वना भरा गोल किया। लेकिन इंजरी टाइम (90+3') में सिल्वा ने बॉक्स के बाहर से जबरदस्त शॉट लगाकर अपना चौथा गोल और टीम का आठवां गोल दर्ज किया।
अंक तालिका में टॉप पर डायमंड हार्बर एफसी
इस धमाकेदार जीत के साथ डायमंड हार्बर एफसी ग्रुप बी में 6 अंकों और +7 गोल अंतर के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। टीम का आत्मविश्वास अब चरम पर है, खासकर उनके स्टार फॉरवर्ड्स के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए। अब उनका अगला मुकाबला 9 अगस्त को मोहन बागान जैसी मजबूत टीम से होगा, जो इस ग्रुप का सबसे बड़ा और निर्णायक मैच माना जा रहा है।
क्लेटन सिल्वा ने इस मैच में अपने अनुभव और स्किल का शानदार नमूना पेश किया। चार गोल न सिर्फ उनकी प्रतिभा को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि वे इस टूर्नामेंट में गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार बन चुके हैं।