Columbus

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार का बड़ा कदम, आगरा मंडल के धार्मिक स्थल संवारे

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार का बड़ा कदम, आगरा मंडल के धार्मिक स्थल संवारे

उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर के धार्मिक स्थलों को विकसित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले 28 धार्मिक स्थलों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना के तहत 23.75 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। यह राशि वर्ष 2025-26 के उस बड़े बजट का हिस्सा है, जिसमें प्रदेशभर के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए कुल 395 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

सरकार की इस पहल का उद्देश्य धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना और स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहित करना है, ताकि इन स्थलों की लोकप्रियता बढ़े और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हों।

फिरोजाबाद और टूंडला में 1-1 करोड़ से होंगे मंदिरों के विकास कार्य

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा मंडल में मंजूर की गई 28 परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 359.85 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जमीन का चयन, डीपीआर बनाना, स्थलीय निरीक्षण और मिट्टी परीक्षण जैसे जरूरी कार्य किए जाएंगे। इसके लिए विशेषज्ञों की तकनीकी टीम संबंधित जिलों में भेजी जाएगी।

फिरोजाबाद जिले में टूंडला स्थित गोगा जी काली मंदिर और पसीने वाले हनुमान जी मंदिर के विकास के लिए 1-1 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। वहीं शिकोहाबाद क्षेत्र में बह्मदेव, शिवजी और बजरंगबली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 2 करोड़ रुपये और आवगंगा मंदिर के लिए 50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

टूंडला-शिकोहाबाद के मंदिरों और पार्कों को भी मिलेगा नया रूप

टूंडला क्षेत्र में नारखी शिव मंदिर को 1 करोड़, एक अन्य शिव मंदिर को 1.50 करोड़ और राधा कृष्ण मंदिर को 1.5 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इसके अलावा काली माता मंदिर और हनुमान मंदिर के लिए 2-2 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

जायमई माता मंदिर और रामकृष्ण धाम मंदिर के लिए क्रमशः 2 करोड़ और 1 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। अंबेडकर पार्क के लिए 1 करोड़, रामकंठ आश्रम के लिए 1.5 करोड़, एक अन्य राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.25 करोड़, वेद उपवन पार्क के लिए 1 करोड़ और नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली के विकास के लिए भी 1 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

फिरोजाबाद स्थित ग्लास म्यूजियम में क्यूरेशन कार्य के लिए 50 लाख रुपये अलग से स्वीकृत किए गए हैं।

आगरा जिले के धार्मिक स्थलों को भी मिलेगी नई पहचान

आगरा जनपद में भी पर्यटन विकास के तहत कई धार्मिक स्थलों के विकास का कार्य प्रस्तावित है। इटौरा विधानसभा क्षेत्र के कैला माता मंदिर, शीतला कुंड धाम मंदिर, सती माता मंदिर, पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर, बाबा दीनदयाल धाम मंदिर और नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिरों के सौंदर्यीकरण व विकास कार्य कराए जाएंगे।

साथ ही, आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक गुरू का ताल गुरूद्वारा परिसर के पर्यटन विकास को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, पर्यटन कार्यालय के पुराने भवन के क्षीणोद्वार का कार्य भी योजना में शामिल है।

Leave a comment