तीसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की टीम 235 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत के भी 4 विकेट गिर चुके थे। स्टम्प्स के समय शुभमन गिल और ऋषभ पंत नाबाद लौटे।
IND vs NZ 3rd Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 235 रनों पर सिमट गई, जिसमें डेरिल मिचेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए।
जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन बना लिए, लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए। रोहित शर्मा 18 और विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि न्यूज़ीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने दो विकेट लिए।
पहले दिन का हाल कुछ ऐसा रहा –
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन जल्द ही आकाशदीप ने कीवी टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने डेवोन कॉन्वे को LBW आउट किया, जो सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद टॉम लाथम और विल यंग ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। वाशिंगटन सुंदर ने 59 के कुल स्कोर पर लाथम को बोल्ड कर न्यूज़ीलैंड को दूसरा झटका दिया। लाथम 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद रचिन रवींद्र भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और केवल पांच रन बनाकर सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए। 72 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने 87 रनों की अहम साझेदारी की। विल यंग 71 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद कीवी टीम ने लगातार विकेट गंवाए।
ग्लेन फिलिप्स 17, डेरिल मिचेल 82, ईश सोढ़ी 7, मैट हेनरी शून्य और एजाज पटेल 7 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 235 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए।
रोहित और विराट का फिर से फ्लॉप शो
इसके बाद भारत ने अपनी पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा ने तीन शानदार चौके लगाए, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था, लेकिन इसके बाद लगातार तीन विकेट गिर गए। यशस्वी जायसवाल 30, मोहम्मद सिराज शून्य और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हुए। कोहली रन आउट हो गए। स्टम्प्स के समय शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत 1 रन पर नाबाद थे। अब तक न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज पटेल ने दो और विलियम ओ'रूर्के ने एक विकेट लिया है।