IPL 2025 के 24वें मुकाबले में आज एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों के बीच है, जहां दोनों ही टीमें 6-6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के ऊपरी हिस्से में बनी हुई हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में आज रात क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा एक ज़बरदस्त मुकाबला, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इस वक्त पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में हैं और आज की जीत किसी एक को टेबल टॉपर बना सकती है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जहां दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर की पूरी उम्मीद है।
RCB vs DC: कौन किस पर भारी?
1. अब तक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
• कुल मुकाबले: 30
• RCB जीत: 19
• DC जीत: 11
2. पिछले 6 मुकाबले
• RCB ने जीते 5
• DC के हिस्से सिर्फ 1 जीत
3. चिन्नास्वामी में आमना-सामना
• कुल मुकाबले: 12
• RCB जीती: 7
• DC जीती: 4
• 1 मैच बेनतीजा
पिच रिपोर्ट: बल्लेबाज़ों की जन्नत, गेंदबाज़ों की कसौटी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग मानी जाती रही है।
पहली पारी औसत स्कोर: 202 रन
कुल औसत स्कोर: 192 रन
दूसरी पारी में: स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है
टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी, ताकि बड़े स्कोर का दबाव बनाकर विपक्ष को हराया जा सके।
मैच प्रिडिक्शन: किसका पलड़ा भारी?
हालिया फॉर्म, रिकॉर्ड और घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए RCB इस मुकाबले में थोड़ी आगे नज़र आ रही है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी दमदार लय में है, जबकि गेंदबाज़ी में सिराज और टॉपली असरदार साबित हो रहे हैं। हालांकि, दिल्ली की टीम भी लगातार तीन जीत के साथ जबर्दस्त आत्मविश्वास में है और ऋषभ पंत की कप्तानी में वो हर टीम को चुनौती देने में सक्षम है। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी इस पिच पर गेम-चेंजर बन सकती है।
RCB vs DC संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB की टीम: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
DC की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।