Legend 90 League: न्‍यूजीलैंड के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 326 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए 160 रन, पारी में लगाए 16 छक्‍के और 12 चौके

Legend 90 League: न्‍यूजीलैंड के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 326 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए 160 रन, पारी में लगाए 16 छक्‍के और 12 चौके
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

न्‍यूजीलैंड के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए बिग बॉयज के खिलाफ केवल 49 गेंदों में 160 रन की शानदार और तूफानी पारी खेली। गप्टिल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दौरान 12 चौके और 16 छक्‍के लगाए। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: न्‍यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में 160 रन की धमाकेदार पारी खेलकर फैंस को अपना दीवाना बना दिया। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए गप्टिल ने केवल 49 गेंदों में 16 छक्‍के और 12 चौके की मदद से यह विशाल स्कोर खड़ा किया। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद मार्टिन गप्टिल और ऋषि धवन ने पारी की शुरुआत की। 

मार्टिन गप्टिल ने खेली आतिशी पारी 

न्‍यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों पर 326 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 160 रन जड़कर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ 89 रनों की विशाल जीत दिलाई। गप्टिल की इस पारी का स्कोर विपक्षी टीम के कुल स्कोर से भी अधिक था।

शांत शुरुआत के बाद गप्टिल ने जैसे ही लय पकड़ी, उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। असली धमाका 12वें ओवर में हुआ जब उन्होंने ईशान मल्होत्रा के एक ओवर में 29 रन बटोरे और केवल 34 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इसके बाद अगली 13 गेंदों में उन्होंने 50 रन और जोड़कर टीम को 240 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। अपनी अविश्वसनीय पारी के दौरान गप्टिल ने 12 चौके और 16 छक्के लगाए।

मार्टिन गप्टिल की धमाकेदार पारी के साथ ऋषि धवन ने भी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की जीत में अहम योगदान दिया। गप्टिल ने जहां नाबाद 160 रनों का स्कोर खड़ा किया, वहीं ऋषि धवन ने 42 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर 240 रनों की अविजित साझेदारी की, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इस साझेदारी के दम पर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने टूर्नामेंट का पहला 200+ स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया। 

बिग बॉयस की करारी हार 

बड़े लक्ष्य के सामने बिग बॉयस का प्रदर्शन बेहद फीका रहा। टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई, और ओपनिंग जोड़ी जल्दी ही विफल हो गई। जतिन सक्सेना मात्र 4 रन बनाकर जबकि कप्तान ईशान मल्होत्रा 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सौरभ तिवारी (37) और रॉबिन बिष्ट (नाबाद 55) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत की ओर ले जाने में असफल रहे। बिग बॉयस की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट गंवाकर केवल 151 रन ही बना सकी और उन्हें 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

Leave a comment