रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल 3 मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुंबई और हरियाणा के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 13 चौकों की मदद से शतक जड़ा। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 29वां शतक हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई और हरियाणा के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13 चौकों की मदद से शतक जड़ा। यह उनका फर्स्ट क्लास करियर का 29वां शतक था, जो उनके 200वें फर्स्ट क्लास मैच में आया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 88 रन बनाकर नाबाद थे। चौथे दिन के आगाज के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया और 762 दिनों का शतक का सूखा खत्म कर दिया। रहाणे 108 रन बनाकर अनुज का शिकार बन गए।
मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने हरियाणा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। रहाणे ने अपने 200वें फर्स्ट क्लास मैच में 108 रन की यादगार पारी खेली। उनका आखिरी रणजी शतक जनवरी 2023 में असम के खिलाफ (191 रन) था। लगभग 762 दिन बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाने वाले रहाणे ने इस पारी से अपनी शानदार वापसी का संकेत दिया।
सूर्यकुमार यादव ने भी 14 पारियों के बाद अर्धशतक लगाकर अपनी घरेलू फॉर्म में वापसी की। उन्होंने 86 गेंदों में 70 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। मुंबई ने दूसरी पारी में मजबूत प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 354 रनों का लक्ष्य दिया। हरियाणा की टीम दबाव में सिर्फ 201 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में रॉयस्टन डायस ने 5 विकेट लेकर हरियाणा की आधी टीम को पवेलियन भेजा। शार्दुल ठाकुर ने 3 और तनुश कोटियान ने 2 विकेट लिए। मुंबई की इस जीत के साथ टीम ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।