Ranji Trophy: रणजी में दो खिलाडियों ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, एक ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, रिकॉर्ड बुक हुई तहस-नहस

Ranji Trophy: रणजी में दो खिलाडियों ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, एक ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, रिकॉर्ड बुक हुई तहस-नहस
Last Updated: 14 घंटा पहले

रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में अरुणाचल प्रदेश का सामना गोवा से हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनकी पूरी टीम केवल 84 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में गोवा ने अपनी पहली पारी 727/2 के स्कोर पर घोषित कर दी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में अरुणाचल प्रदेश का मुकाबला गोवा से हो रहा है और आज मुकाबले का दूसरा दिन है। अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी टीम केवल 84 रन पर सिमट गई। इसके बाद गोवा ने अपनी पहली पारी 727/2 के स्कोर पर घोषित कर दी।गोवा की ओर से स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने तिहरे शतक लगाए। कश्यप बाकले ने 269 गेंदों में 300 रन बनाए और नाबाद रहे।

इस पारी में उन्होंने 39 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, स्नेहल कौथंकर ने 215 गेंदों पर 314 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 45 चौके और 4 छक्के निकले। इस दोनों की तिहरी शतक पारियों ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिनमें से एक यह है कि यह पहली बार हुआ जब रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दोनों बल्लेबाजों ने तिहरे शतक जड़े।

रणजी में बना सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

गोवा ने अपनी पहली पारी 727/2 रनों के स्कोर पर घोषित की, जिसमें कश्यप बाकले और स्नेहल कौथंकर ने शानदार बल्लेबाजी की। कश्यप बाकले ने 300 रन और स्नेहल कौथंकर ने 314 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले, स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने 2016 में दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 594 रनों की साझेदारी की थी, जो रणजी ट्रॉफी की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड था।

कश्यप बाकले और स्नेहल कौथंकर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मैच में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 606 रनों की साझेदारी की, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई हैं।

एक मैच में लगे 2 तिहरे शतक

गोवा के स्नेहल कौथंकर ने 205 गेंदों में तिहरा शतक लगाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान बनाया। वहीं, कश्यप बाकले ने भी शानदार पारी खेलते हुए 269 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया, जो उन्हें भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में दर्ज करता हैं।

स्नेहल ने 215 गेंदों में 45 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन बनाए, जबकि कश्यप बाकले ने 39 चौके और 2 छक्कों की मदद से 300 रन बनाए। इन दोनों की जबरदस्त पारियों की बदौलत गोवा ने अपनी पारी 727/2 के स्कोर पर घोषित की। इनके अलावा प्रभुदेसाई ने भी टीम के लिए 73 रन का योगदान दिया।

Leave a comment