वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में वेस्टइंडीज के इविन लुइस ने शानदार शतक लगाया और शेरफाने रदरफोर्ड ने भी शानदार बल्लेबाजी की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पल्लेकेले में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सीरीज की अंतिम जीत हासिल की। बारिश के कारण यह मैच 23 ओवर प्रति पारी तक सीमित हो गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिससे डकवर्थ लुइस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 197 रनों का लक्ष्य मिला।
वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुइस ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 61 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें चौके और छक्कों की बरसात थी। लुइस की इस शानदार पारी के चलते वेस्टइंडीज ने लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। उनके अलावा, शेरफाने रदरफोर्ड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि श्रीलंका ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
लुइस की धमाकेदार पारी
197 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 16 रन बनाकर अशिता फर्नांडो का शिकार बने। इसके बाद कप्तान शाई होप ने भी 22 रन बनाए लेकिन जल्द ही आउट हो गए, जिससे मैच वेस्टइंडीज की पकड़ से निकलता हुआ नजर आने लगा। इसी मुश्किल स्थिति में इविन लुइस और शेरफाने रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तेज साझेदारी की और 45 गेंदों पर 88 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
लुइस ने तीन साल बाद अपना पहला वनडे खेलते हुए 61 गेंदों पर 102 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। लुइस की आक्रामक बल्लेबाजी से रदरफोर्ड का आत्मविश्वास भी बढ़ा, और उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। श्रीलंका ने अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से दिलशान मधुशंका और अशिता फर्नांडो ने एक-एक विकेट लिया।
निसंका और मेंडिस की अर्धशतकीय पारी बेकार
श्रीलंका की पारी में पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने मजबूत शुरुआत करते हुए अर्धशतक जमाए, जिससे टीम को ठोस आधार मिला। निसंका ने 62 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने केवल 22 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाकर तेजी से 56 रन बनाए, जिससे स्कोर को तेजी मिली।
अविश्का फर्नांडो ने भी 50 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के के साथ 34 रनों का योगदान दिया। कप्तान चरित असालंका ने तीन गेंदों पर छह रन बनाए, लेकिन कामिंडु मेंडिस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इन पारियों के चलते श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन डकवर्थ-लुइस नियम के अनुसार 197 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को मिला