T20 World Cup 2024 News: बारिश में पाकिस्तान के धुले अरमान, अमेरिका ने रचा नया इतिहास, किस्मत के भरोसे थी बाबर की टीम

T20 World Cup 2024 News: बारिश में पाकिस्तान के धुले अरमान, अमेरिका ने रचा नया इतिहास, किस्मत के भरोसे थी बाबर की टीम
Last Updated: 16 जून 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यजीलैंड के बाद पाकिस्तान के अरमानो पर बारिश ने पानी फेर दिया। अमेरिका की टीम पहली बार आईसीसी के किसी फॉर्मेट में खेल रही है और सुपर 8 में भी पहुंच गई।

स्पोर्ट्स: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। ऐसे में ग्रुप- से होस्ट अमेरिकी टीम शानदार तरीकर से पहली ही बार में सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई है, जबकि 2009 की चैंपियन पाकिस्तान लीग राउंड से पूरी तरह से बाहर हो गई है। सुपर-8 में जगह बनाने के बाद अमेरिका ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी सीधे क्वालिफाई कर लिया है। लेकिन पाकिस्तान को 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई मुकाबले खेलने होंगे।

बता दें कि USA को इस बारिश बाधित मुकाबले में एक अंक प्राप्त हुआ और टीम ने कुल 5 अंक के साथ सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया। पाकिस्तान  अगला मैच जीत भी जाएं तो उसके कुल 4 अंक ही होंगे। इसलिए वह सुपर आठ से पूरी तरह बाहर हो गई।

सुपर-8 में पहुंची छह टीम

Subkuz.com ने बताया कि होस्ट टीम अमेरिका टूर्नामेंट के सुपर-8 में शान के साथ प्रवेश कर लिया हैं और वह सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम बन गई है। इनके अलावा भारत, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम सुपर आठ में पहुंची हैं. अब सुपर-8 में पहुंचने के लिए कुल 2 स्थान  खाली हैं और इस रेस कुल चार टीम हैं. ग्रुप-बी और ग्रुप-डी से एक-एक टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करना शेष हैं।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी बाहर

पाकिस्तान से पहले दो बड़ी टीमें न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम भी वर्ल्ड कप 2024 से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं। शुक्रवार सुबह अफगानिस्तान की पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने जीत हासिल करके न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जबकि श्रीलंका सुपर-8 की रेस पहले ही बाहर हो गई।

 

 

Leave a comment