T20 World Cup 2024 USA vs Pak Match: अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर रचा इतिहास, USA ने हर क्षेत्र में किया शानदार प्रदर्शन

T20 World Cup 2024 USA vs Pak Match: अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर रचा इतिहास, USA ने हर क्षेत्र में किया शानदार प्रदर्शन
Last Updated: 07 जून 2024

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का परिणाम सुपर ओवर तक पहुंचा गया। जिसमे अमेरिका ने पाकिसतन को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। एरोन जोन्स और हरमीत सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में 18 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान 13 रन ही बना सकीं।

स्पोर्ट्स: अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में ICC T20 वर्ल्डकप 2024 का 11वां मुकाबला खेला गया था।  इसमें अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में करारी शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर कर दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 159 रन बना पाई। इसके बाद दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया।

सुपर ओवर में अमेरिका के लिए एरोन जोन्स और हरमीत सिंह बल्लेबाजी करने मैदान में आए। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 18 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 6 गेंदों में 19 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 गेंद पर सिर्फ 13 रन ही बना पाई थी और पांच रन से मैच गंवा दिया। सुपरओवर में पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और फखर जमां बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।

अमेरिका ने बेहतर प्रदर्शन किया - बाबर आजम

Subkuz.com के मुताबिक मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहां कि वे मैच के दौरान परिस्थितियों का आकलन करने में असफल रहे। मुकाबले में अमेरिका ने गेंदबाजी और  बल्लेबाजी हर क्षेत्र में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहां कि पहले बैटिंग करते हुए हमने शुरुआती 6 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. दबाव के कारण लगातार 2 विकेट गिरने से टीम बैकफुट पर आ गई।  मैच के बाद बाबर ने कहां कि हमारी गेंदबाजी भी कुछ खास असरदार नहीं थी. जिसका हर्जाना हार के साथ चुकाना पड़ा। बाबर ने कहां कि अमेरिक ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में हमसे बेहतर परफॉर्म किया हैं।

पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मुकाबले में अमेरिका के बाएं हाथ के स्पिनर नोस्तुश केंजीगे ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर तीन सफलता अपने नाम की, जिसके कारण पाकिस्तान की टीम सात विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। अमेरिका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ था. मैच के दूसरे ओवर में सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर स्टीवन टेलर ने मोहम्मद रिजवान को कैच कर आउट अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद फखर जमां आक्रामक रूप में दिखे, लेकिन पांचवें ओवर में अली खान की गेंद पर टेलर को आसान सा कैच थमा बैठे। पाकिस्तान ने मात्र 26 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। मोहम्मद रिजवान 9, उस्मान खान 3 और फखर जमां 11 रन बनाकर जल्दी पवैलियन लौट गए थे।

Leave a comment
 

Latest News