T20 World Cup 2024: रोवमैन पॉवेल ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अबतक का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर से लानी पड़ी गेंद, पढ़ें पूरी खबर

T20 World Cup 2024: रोवमैन पॉवेल ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अबतक का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर से लानी पड़ी गेंद, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 09 जून 2024

 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने युगांडा के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में धीमी विकेट पर 18 गेंद का सामना करते हुए 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज के कप्तान ने अपनी इस छोटी पारी के दौरान 1 चौके और 1 छक्का लगाया। पॉवेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अबतक का सबसे लंबा सिक्स लगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया।

स्पोर्ट्स: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को वेस्टइंडीज का मुकाबला युगांडा से हुआ था। कैरेबियाई टीम ने टी20 मैचों में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए युगांडा को 134 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। युगांडा की पूरी टीम 12 ओवर में मात्र 39 रन पर ढेर हो गई। मुकाबला जीतकर जहां एक तरफ वेस्टइंडीड की टीम ने इतिहास रचा वहीं, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अपने नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के मुताबिक कप्तान रोवमैन पॉवेल ने युगांडा के खिलाफ 107 मीटर लंबा छक्का लगाया। गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। यह मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में अबतक का सबसे लंबा छक्का रहा है। मैच के 11 ओवर की चौथी गेंद पर पॉवेल ने यह कारनामा करके दिखाया। पॉवेल को 23 रन पर युगांडा के गेंदबाज मसाबा ने पवैलियन भेज दिया। आउट होने से पहले रोवमैन पॉवेल ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया हैं।

23 रन बनाकर आउट हुए रोवमैन पॉवेल

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 8 गेंद पर 13 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंद पर चार चौके और दो छक्का की मदद से 44 रनबनाकर युगांडा के खिलाफ 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन ठोके। इसके बाद निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 22 कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 18 गेंदों पर 23 एस. रदरफोर्ड ने 16 गेंद में 22 रन और आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में नाबाद 30 रन की शानदार पारी खेली। रोवमैन पॉवेल ने अपनी छोटी पारी के दौरान सबसे लंबा 107 मीटर का छक्का लगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया हैं।

युगांडा की पूरी टीम 39 रन पर ढेर

वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा टीम ने उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन किया। अकील हुसैन (11/5) की घातक गेंदबाजी के कारण युगांडा की पूरी टीम 39 रन पर ही ढेर हो गई। युगांडा के लिए मात्र एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाया था. युगांडा की आधी टीम मात्र 19 रन पर 5 पर सिमट गई थी। टीम के लिए जुमा मियागी ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए थे। टीम की ओर से पारी में कुल 3 चौके ही लगे थे।

Leave a comment
 

Latest News